Bastar Weather Today: बस्तर में जमकर बरस रहे बादल, किसानों के चेहरे खिले, अब आगे ऐसा रहेगा मौसम
Chhattisgarh Weather Today: बस्तर जिले में मानसून एक्टिव दिखाई दे रहा है. संभाग में रूक-रूककर बारिश हो रही है. वहीं अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं.
Chhattisgarh Monsoon Updates: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीते कुछ दिनों से मानसून का मौसम बना हुआ है. पूरे संभाग में रुक-रुककर बारिश हो रही है. बीते 3 दिनों में बस्तर जिले में 30 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. गुरुवार शाम से ही अच्छी बारिश हो रही है. वहीँ मौसम वैज्ञानिकों ने अगले सप्ताह भर तक बस्तर संभाग में अच्छी बारिश होने के आसार बताए हैं. इधर अच्छी बारिश होने के साथ ही किसानों के भी चेहरे खिल गए हैं खेतों में रोपाई का काम शुरू हो गया है.
हालांकि इस बारिश ने जगदलपुर के नगर निगम के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है. बारिश की वजह से शहर के वार्डो और मुख्य सड़कों पर लबालब पानी भर रहा है. जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सप्ताह भर तक अच्छी बारिश होने के आसार
मौसम वैज्ञानिक एच.पी चन्द्रा के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक बस्तर संभाग के साथ प्रदेश के कुछ इलाक़ो में मानसून के बादल बने हुए है और कई जगहों पर अच्छी बारिश भी हो रही है. वही रविवार को भी अच्छी मूसलाधार बारिश होने की पूरी संभावना है. पूरे बस्तर संभाग में बारिश का असर देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बस्तर संभाग में बीते 4 दिनों में अच्छी बारिश हुई है और आगे भी सप्ताह भर तक अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है. हालांकि बस्तर में अभी औसत से कम बारिश हुई है.
नगर निगम के दावों की खुली पोल
एक तरफ जहां बस्तर में हो रहे बारिश से किसान काफी खुश हैं. वहीं दूसरी तरफ शहरवासी निगम के आधे अधूरे काम की वजह से काफी परेशानी उठा रहे हैं. दरअसल, सही समय पर ड्रेनेज की व्यवस्था दुरुस्त नहीं करने के चलते शहर में जगह-जगह बारिश का पानी भर रहा है और राहगीर काफी परेशान हो रहे हैं मुख्य सड़कों पर जलभराव से जाम की स्थिति बनी हुई है. साथ ही जगदलपुर शहर के कई वार्डों में भी पानी जमा हो रहा है. हालांकि निगम की महापौर सफिरा साहू निगम कर्मचारियों के राहत कार्य में लगे होने की बात कह रही हैं.
यह भी पढ़ें: Kondagaon News: छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगा पहला मक्का प्रोसेसिंग प्लांट, इतने हजार किसानों को मिलेगा लाभ