Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में इस साल रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. झमाझम बारिश (Heavy Rain) ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शनिवार को जिले में पूरे दिन घने बादल छाए रहे, मगर बारिश नहीं हुई. लेकिन आज बस्तर में झमाझम बारिश हो रही है. कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने के बाद अचानक हुई तेज बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
संभाग के चार जिलों में बारिश का कहर
बस्तर जिले में ही नहीं बल्कि संभाग के 4 जिलों में झमाझम बारिश का कहर देखा जा रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने ऊपरी चक्रीय चक्रवात में कमदाब होने के चलते अभी भी समुद्र तल से ऊंचे क्षेत्रों के कई इलाकों में बारिश हो रही है. अमूमन मध्य सितंबर में मॉनसून की विदाई हो जाती है लेकिन बस्तर संभाग अभी भी पानी से सराबोर नजर आ रहा है. ताजा हालातों के मद्देनजर मौसम विज्ञानियों ने अभी अगले कुछ दिनों तक बारिश का मौसम रहने की बात कही है.
बाढ़ प्रभावितों की बढ़ी मुश्किलें
वहीं, मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि फिलहाल बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन कई स्थानों में भारी बारिश होने के संकेत जरूर बने हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार बस्तर संभाग में और खासकर बीजापुर जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है और इस बारिश ने जमकर तबाही भी मचाई है. इधर पिछले तीन-चार दिनों से मौसम खुलने से बाढ़ प्रभावितों को राहत जरूर मिली थी, लेकिन अब फिर से उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. बस्तर जिले में आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विज्ञानियों ने अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें: