Bastar Flood News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले तीन दिनों से हो रही है मूसलाधार बारिश से एक तरफ जहां आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं दूसरी तरफ इंद्रावती नदी से लेकर सहायक नदी और नालों में जल का स्तर काफी बढ़ गया है. सड़कों और पुल पुलियों में बारिश का पानी ऊपर से बहने लगा है.


बस्तर संभाग से ऐसी कई तस्वीरें निकलकर सामने आ रही है, जहां उफनते नदी नाले को और पुल पुलिया को स्कूली बच्चों के साथ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पार करते नजर आ रहे हैं.


जान जोखिम में डाल उफनते नदी को पार कर रहे बच्चे


बस्तर जिले के भानपुरी में भी कोसारटेडा बांध में लबालब पानी भर जाने से भानपुरी से करपावण्ड को जोड़ने वाली सड़क में कोसारटेडा बांध का पानी ऊपर से बह रहा है, और स्कूली बच्चे इस पुल को पार करते हुए और उसमें खेलते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने इन पुल पुलियों के पास कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये हैं, जिसके चलते कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है.


वहीं कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पूल को साइकिल और मोटरसाइकिल से पार कर रहे हैं, गौरतलब है कि इससे पहले कई बार उफनते नाले और पूल को पार करते हुए स्कूली बच्चे भी हादसे का शिकार हो चुके हैं, बावजूद इन हादसों से सबक लिए भारी बारिश के बावजूद यहां सुरक्षा कर्मियों की तैनाती नहीं की गई है और ना ही डेंजर सूचना बोर्ड लगाया गया है.


उफनते नाले को पार करना खतरे से खाली नहीं


शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही हाल है, खासकर सुकमा और बीजापुर और बस्तर में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. यहां नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं. कुछ जगहों को छोड़कर कई जगह पर पुल पुलिया के ऊपर से तेज बहाव के बावजूद भी यहां लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. 


पुलिस विभाग द्वारा ना तो यहां पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है और ना ही प्रशासन के अधिकारियों द्वारा यहां बोर्ड लगाया जा रहा है, खास बात यह है एक दिन पहले ही सुकमा जिले में एक कच्चा मकान ढहने से दो बच्चे भी बुरी तरह से घायल हो गए. इस तरह के हादसे होने के बावजूद भी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. बस्तर जिले के भानपुरा में भी यही हाल है जहां उफनते नाले और पुल के ऊपर से स्कूली बच्चे पार कर रहे हैं.


हालांकि इस मामले में पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन जगहों पर हादसे की संभावना रहती है, वहां सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, वहीं कुछ जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने की जानकारी मिल रही है. जल्द ही यहां पर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. 


साथ ही  उन्होंने कहा कि लोगों को समझाइश देने के बावजूद भी कई लोग जान जोखिम में डालकर उफनते नदी नाले और तेज बहाव वाले पुल को पार कर रहे हैं. फिलहाल किसी भी हादसे से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम और बाढ़ आपदा प्रबंधन को भी पूरी तरह से अलर्ट किया गया है.


ये भी पढ़ें:


Bastar News: जगदलपुर में जापानी इंसेफेलाइटिस मरीज मिलने से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट