(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बस्तर के कलेक्टर ने क्यों गाया गाना, "तू ही रे...", सोशल मीडिया पर मच गई धूम
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में रिकॉर्डिंग स्टू़डियो खोला गया है. इसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए कलेक्टर ने नायाब तरीका निकाला और खुद गाना गाकर रिकॉर्ड कर दिया.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) जिले में पदस्थ कलेक्टर विजय दयाराम. के (Vijay Dayaram K) इन दिनों अपनी गायकी से जमकर सुर्खिया बटोर रहे हैं. विजय दयाराम ने कुछ महीने पहले ही हल्बी गीत गाकर बस्तर वासियों का मन मोह लिया था. अब "तू ही रे" गाना गाकर एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. कलेक्टर ने इस गाने की रिकॉर्डिंग कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है.
विजय दयाराम कर्नाटक के रहने वाले हैं और बलरामपुर कलेक्टर रहने के बाद एक साल पहले ही उनकी पोस्टिंग बस्तर में हुई है. कुछ महीने पहले ही कलेक्टर ने बस्तर की स्थानीय बोली हल्बी में गीत गाकर सभी का ध्यान अपने ओर आकर्षित कर लिया था. अब उन्होंने बस्तर जिले के बादल अकादमी में हिंदी और कन्नड़ में मिक्स सॉन्ग रिकॉर्ड किया है. करीब 1 मिनट 54 सेकंड का सॉन्ग अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी होने लगा है.
#बस्तर #कलेक्टर @vijaydayaramk सर एक बार फिर अपनी इस गायकी के लिए सुर्खियां बटोर रहे है,उनकी सुरीली आवाज की जमकर तारीफ हो रही है..आप भी सुनिए...@jptripathi2007 @BastarDistrict @YuvodayBastar #tuhire pic.twitter.com/2eNkTkswZV
— Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) July 15, 2024
बादल अकादमी में की गाने की रिकॉर्डिंग
बस्तर की लोककला, संस्कृति को सहेजने के लिए जगदलपुर में बादल अकादमी की स्थापना की गई है.इस बादल अकादमी में अब रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी बनकर तैयार हो गया है. सबसे पहला "आमी आव बस्तरिया" हल्बी गीत भी यहीं रिकॉर्ड किया गया था, जिसे कलेक्टर विजय दयाराम ने खुद गाया था.
रिकॉर्डिंग स्टूडियों शुरू होने की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए भी कलेक्टर द्वारा वीडियो जारी किया गया है जिससे स्टूडियो के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो सके ताकि संगीत में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को रिकॉर्डिंग के लिए अब रायपुर या फिर अन्य प्रदेश ना जाना पड़े.
ये भी पढ़ें- बस्तर में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, रसोई से गायब हुआ आलू, प्याज ने निकाले आंसू