Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के साथ ही अब यात्री बस परिवहन सेवा में कोरोना का खासा असर पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ के अलावा बस्तर से लगे पड़ोसी राज्य तेलगांना, आन्ध्रप्रदेश और ओड़िसा में भी यात्री बस सेवा का संचालन किया जा रहा है. हालांकि अब तक जिला प्रशासन की ओर से इन बसों के संचालन को रोकने के लिए किसी तरह से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. लेकिन कोरोना गाइडलाइन के तहत यात्री बसों का संचालन करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.


कोरोना का अंतरराज्यीय यात्री बस सेवा पर पड़ रहा असर


इधर संचालकों का कहना है कि तेजी से बढ़ते कोरोना के प्रकोप की वजह से अंतरराज्यीय यात्री बस सेवा पर काफी फर्क पड़ रहा है. पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान पूरे सालभर से उनकी बसें खड़ी रही और उन्हें इस दौरान आर्थिक रूप से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इस बार उम्मीद है कि अंतरराज्यीय यात्री बस सेवा पर किसी तरह की कोई रोक ना लगे. संचालकों का कहना है कि पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन के तहत बसों का संचालन किया जा रहा है, वहीं अभी से दूसरे राज्यो में सफर करने वाले यात्रियों की भी भारी कमी देखने को मिल रही है.


फिलहाल जारी रहेगा बसों का संचालन


दरअसल बस्तर में पहले ही कोरोनाकाल के दौरान से ही यात्री ट्रेन सेवा को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद लंबे समय से स्थानीय जनप्रतिनिधि और बस्तरवासियों की मांग के बाद 6 यात्री ट्रेनों में से 4 ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया गया. वहीं अब भी दो ट्रेनों के परिचालन को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं. एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और ऐसे में अंतरराज्यीय यात्री बस सेवा के संचालन को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आ रही है, जिसको लेकर बंस संचालकों और यात्रियों में भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है.


फिलहाल बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने इस मामले पर अंतरराज्यीय यात्री बस सेवा पर किसी तरह की कोई रोक लगाने से साफ इनकार किया है. लेकिन कोरोना नियमों का पालन करने के साथ ही यात्री बसों का संचालन करने के निर्देश संचालकों को दिए गए हैं. बस्तर कलेक्टर का कहना है कि बाकि जिलों के मुकाबले अभी बस्तर में स्थिति नियंत्रण में है और ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कोई रोक नहीं लगाई गई है, खासकर अंतरराज्यीय यात्री बस सेवा संचालन से संबंधित राज्य शासन ने अभी कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं किए हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर बस्तर में कोरोना से हालात बेकाबू होते हैं तो ऐसे समय में जिला प्रशासन के द्वारा कुछ ठोस कदम उठाये जा सकते हैं


नियमों के तहत किया जा रहा बसों का संचालन


इधर यात्री बस सेवा संचालकों का कहना है कि पहले ही 2 साल उन्होंने कोरोना कि मार झेली है और कई तरह के आर्थिक दिक्कतों का भी सामना उन्हें करना पड़ा है. ऐसे में एक बार फिर जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है और इसके साथ ही दूसरे राज्य में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी धीरे-धीरे कम होते जा रही है. संचालकों का कहना है कि बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कोशिश की जा रही है कि यात्रियों को सावधानी पूर्वक सफर कराया जा सके. वहीं प्रशासन द्वारा बनाए गए कोरोना जांच नाका में भी यात्रियों का कोरोना जांच किया जा रहा है. उनका कहना है कि अंतरराज्यीय यात्री बस सेवा पर अगर शासन रोक नहीं लगाती है तो उन्हें काफी राहत मिलेगी. उन्होंने  नियमों के तहत ही अपने बसों का संचालन करने की बात कही है.


 ये भी पढ़ें-


Raipur Corona Update: राजधानी रायपुर में अगर आप भी जा रहें हैं कोरोना जांच कराने, उससे पहले जान लें यह नए नियम


गाय ने तीन आंखों वाली बछिया को दिया जन्म, लोगों को पता चला तो दूर दूर से आकर करने लगे यह काम