Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बरसात के मौसम के साथ ही डेंगू-मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. हर रोज बस्तर संभाग में इस गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की मिलने की पुष्टि हो रही है. सिर्फ बस्तर जिले में ही संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है. वहीं दंतेवाड़ा, सुकमा ,बीजापुर, नारायणपुर और कोंडागांव  में भी डेंगू और मलेरिया पैर पसार रहा है. इस गंभीर बीमारी के चपेट में आने से बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान भी अछूते नहीं हैं. 


अंदरूनी क्षेत्रों में एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए बनाए गए अस्थाई पुलिस कैंप्स में रहने वाले जवान भी डेंगू और मलेरिया से पीड़ित हो रहे हैं. संभाग के सातों जिलों में तैनात जवान खासकर मलेरिया से पीड़ित मिल रहे हैं और फिलहाल उनका इलाज जारी है.


पुलिस कैंप्स में अलर्ट जारी किया गया


नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में 1 लाख से भी अधिक सुरक्षा बल तैनात हैं, जो नक्सली से लोहा ले रहे हैं. इन जवानों को विषम परिस्थिति में भी नक्सलियों के खिलाफ एंटी ऑपरेशन चलाकर अपने और ग्रामीणों के साथ साथ जान-माल की सुरक्षा करनी पड़ती है. लेकिन इस बार बरसात के मौसम के साथ ही बस्तर में डेंगू और मलेरिया ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब जवानों को नक्सलियों के साथ-साथ इन दोनों गंभीर बीमारियों से भी लड़ना पड़ रहा है. खासकर घने जंगलों में बनाए गए अस्थाई पुलिस कैंपों में जवानों के ऊपर इस बीमारी के चपेट में आने का ज्यादा खतरा बना हुआ है. 


पुलिस कैंप्स में दवाई मुहैया कराने के निर्देश 


जवानों को हर दिन इन्हीं घने जंगलों में गश्ती में जाना पड़ता है और बरसात के मौसम में भी ऑपरेशन मानसून जारी रहता है. ऐसे में इन इलाकों में पनपते मच्छरों से भी जवानों को काफी सावधान रहना पड़ता है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संभाग के सभी कैम्पो में और जवानों को अलर्ट किया गया है. साथ ही इस बीमारी की चपेट में आने से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा गया है. साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाइयों के साथ-साथ संसाधन भी पुलिस कैंप्स में मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं. 


आईजी ने कहा कि कुछ जवानों के मलेरिया के चपेट में आने की जानकारी मिली है. फिलहाल उनका इलाज जारी है और उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. उन्हें बेहतर मेडिकल सुविधा देने के लिए पुलिस कैंप्स में इंतजाम कर रखे हैं. फिलहाल जवानों को और अंदरूनी क्षेत्रों के सभी कैंप्स में दोनों गंभीर बीमारी से बचने के लिए पूरी तरह से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.


Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल के लोगों को सौगात, 14 जुलाई से शुरू होगी अंबिकापुर-नई दिल्ली ट्रेन


Chhattisgarh News: बारिश का कहर, उफनते नाले के ऊपर कटे पेड़ को पुल बनाकर राशन लाने को मजबूर ग्रामीण, देखें तस्वीर