Bastar Latest News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) को नक्सलवाद की छवि से दूर करने और  यहां  खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से करोड़ों रुपये की लागत से क्रीड़ा परिसर  तैयार किया जा रहा है. साथ ही यहां  अंर्तराष्ट्रीय स्तर के  फुटबॉल मैच हो सकें, इसके लिए शहर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम (Indira Priyadarshini Stadium) में करोड़ो रुपये की लागत से  सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड भी बनकर तैयार हो चुका है, जिसे फीफा से भी मान्यता भी मिल चुकी है.


आने वाले सालों में अंर्तराष्ट्रीय स्तर के फुटबाल मैच यहां हो सके इसके लिए इसी इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में पेवेलियन बनाने की भी तैयारी शुरू कर दी गई  है. हाल ही में बस्तर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने इसके लिए घोषणा की. सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड में पेवेलियन तैयार हो जाने के बाद यहां भी अंर्तराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैच हो सकेंगे.


जल्द होगा पेवेलियन तैयार


दरअसल,  कुछ साल पहले ही जगदलपुर शहर के इंदिरा प्रियदर्शनी  स्टेडियम में अंर्तराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड बनाया गया है. इसका लोकापर्ण खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था.


वर्तमान में यह मैदान फीफा से मान्यता प्राप्त है और स्टेडियम में अर्न्तराष्ट्रीय स्तर का निर्माण कार्य जारी है. वहीं अब ग्राउंड बनने के बाद यहां पर पेवेलियन और  दीर्घा बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. बस्तर जिले के खेल अधिकारी राजेंद्र ढकाते ने बताया कि इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में अंर्तराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड बनकर तैयार चुका है. इसे फीफा से भी मान्यता मिल गई है. इसके अलावा अर्न्तराष्ट्रीय  मापदंड के अनुरूप पेवेलियन और दर्शक  दीर्घा के निर्माण कार्य को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.


 ग्राउंड में लग चुकी फ्लड लाईट


इसके तहत स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम और अम्पायरों  के लिए अलग से रूम बनाए जाएंगे. इसके साथ ही यहां वीडियो एनालिसिस, मीडिया और टेक्निकल रूम के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी. जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस ग्राउंड में फ्लड लाईट लग चुकी है, लेकिन इसके लिए एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है. जिसके लिए विभाग आगे की कार्यवाही कर रहा है.


 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब जल्द ही  राज्य सरकार से बजट मिल जाएगा. इसके बाद पेवेलियन और दर्शक दीर्घा का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. जिससे कि आने वाले सालों में यहां अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैच हो सकेंगे और बस्तर का नाम  रोशन होगा.


Chhattisgarh: पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू, गर्मी को देखते हुए होंगे ये इंतजाम