Bastar Industrial park: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ज्यादा से ज्यादा आदिवासी ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक पार्क खोलने की तैयारी की जा रही है. करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस औद्योगिक पार्क में बस्तर के लगभग एक हजार स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों को रोजगार देने की योजना बनाई गई है. इस औद्योगिक पार्क में 8 फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. यहां प्रोडक्ट तैयार कर जिले के सरकारी स्कूलों, आश्रमों और सरकारी विभागों में सप्लाई किए जाएंगे. इस औद्योगिक पार्क में अगले 4 से 5 महीने में उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा.


पहले चरण में इतने लोगों को मिलेगा रोजगार


बस्तर जिला पंचायत सीईओ रोहित व्यास के अनुसार शहर से सटे तुरेनार गांव में औद्योगिक पार्क तैयार किया जा रहा है. इस मल्टी एक्टिविटी सेंटर में आसपास की महिला समूहों को रोजगार देने की योजना बनाई गई है. यहां पहले चरण में 800 से 1000 लोगों को यहां सीधे रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. इस जगह में लगभग 8 अलग-अलग तरह की फुड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित की जा रही है और इसके लिए करीब 1 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है.


सीईओ ने बताया कि यहां तैयार किये जाने वाले समानों की बिक्री की समस्या ना हो इसके लिए स्कूल, आश्रम सहित सरकारी विभागों में भी इसकी सप्लाई की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि इस प्लांट में सुगंधित चावल और दाल सहित तेल का भी उत्पादन किया जाएगा. वहीं खाद्य तेल की जगह यहां टोरा तेल और अन्य वनोपज से तेल निकाले जाएंगे, जिसका उपयोग उद्योगों में किया जाएगा, साथ ही यहां महिला समूहों को मसाला प्रसंस्करण यूनिट के संचालन का भी दायित्व दिया जा रहा है. जिस पर करीब 8 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. ग्रामीण महिलाएं यहां हल्दी, मिर्च, धनिया और अन्य देसी मशाले भी तैयार करेंगी.


औद्योगिक पार्क में स्थापित किए जाएंगे इनके यूनिट


इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन को देखते हुए इस परिसर में पेपर बैग भी तैयार किया जाएगा. यहां बने बैग प्लांट में तैयार होने वाले प्रोडक्ट की पैकिंग में इस्तेमाल होंगे. साथ ही इसे बाजार में भी बेचा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस औद्योगिक पार्क में मसाला प्रोसेसिंग यूनिट, एरोमेटिक राईस यूनिट, सोयाबीन चंक, दाल प्रसंस्करण यूनिट, पेपर बैग मशीन, मशरूम उत्पादन, नॉन वोवन बैग मशीन और ऑयल मिल स्थापित किये जा रहे हैं.


उन्होंने बताया कि इस औद्योगिक पार्क में इलाके के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों को समूह बनाकर जोड़ा जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.


UPSC IFS Exam Result: छत्तीसगढ़ के हर्षित मेहर को मिला देश में 5वां रैंक


Dhokra Art: पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति को भेंट की छत्तीसगढ़ की ढोकरा कला, जानें- कैसे बनती हैं ये मूर्तियां?