Bastar News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में स्थित सबसे पुराने सरकारी स्कूल के नामांतरण को लेकर बस्तर के महारा समाज और आम आदमी पार्टी के बीच बवाल मचा हुआ है. दरअसल, मुख्यमंत्री ने महारा समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर बस्तर हाई स्कूल का नाम बदलकर वीर शहीद जगतु महारा और महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम धरमु महारा के नाम से किए जाने घोषणा की है, लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा इसके नामकरण के विरोध में बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्कूल और कॉलेज के नाम यथावत रहने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के इस हरकत से नाराज महारा समाज के प्रतिनिधियों ने राजनीतिक दलों को इन विषयों पर ना पढ़ने की चेतावनी दे डाली है.
महारा समाज के पदाधिकारियों का क्या कहना है
महारा समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि बस्तर में माहरा समाज के 5 लाख से भी अधिक सदस्य हैं जो बस्तर के विकास में सहभागिता रखते हैं. जगदलपुर शहर निर्माण में शहीद जगतु महारा और धरमु महारा का बड़ा योगदान है, लेकिन आज तक ना ही किसी सड़क मार्ग का नामकरण उनके नाम पर किया गया और ना ही किसी सरकारी भवन या सरकारी संस्थान को उनका नाम दिया गया, इसे लेकर समाज के लोग लंबे अरसे से मांग करते आ रहे हैं.
महारा समाज ने दी चेतावनी
पदाधिकारियों का कहना है कि इसे अब जाकर मुख्यमंत्री ने समझा और उसके बाद बस्तर हाई स्कूल को जगतु माहरा और महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज को धरमु माहरा के नाम पर किए जाने की घोषणा की. हाल ही में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महारा समाज के पूर्वजों के नाम पर संस्थाओं के नामकरण पर आपत्ति जताई है जो घोर निंदनीय है. पदाधिकारियों ने कहा कि अभी आम आदमी पार्टी का बस्तर में जन्म हुआ है. ऐसा ना हो कि पार्टी का नाम ही बस्तर से हट जाए. इन विषयों में आम आदमी पार्टी को दूर रहना चाहिए.
आप पार्टी महारा समाज आमने- सामने
इधर इस मामले में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है स्कूल के नाम बदले जाने से स्कूल के छात्र छात्राओं और तमाम लोगों के बीच नाम परिवर्तन को लेकर आक्रोश दिखाई दे रहा है. भारत आजाद होने के बाद से यह स्कूल बस्तर हाई स्कूल के नाम से जाना जाता है और स्कूल के नाम के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है. इससे अच्छा नाम इस सरकारी स्कूल का नहीं हो सकता है. नामकरण को रोकने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और कहा है कि अगर बार-बार बस्तर हाई स्कूल के नाम के साथ खिलवाड़ किया जाएगा तो आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.