Bastar News: बस्तर के जगदलपुर से विशाखापट्टनम नेशनल हाईवे में नगरनार के नजदीक चलती कार में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई, वाहन मालिक ने ऐन वक्त पर वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. वहीं वाहन मालिक को हल्की सी चोट भी आई है. राहगीरों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक, वाहन मालिक अपने वैन कार में सवार होकर नगरनार से चांदली अपने घर जा रहा था, इसी दौरान हाइवे में राइस मिल के सामने यह हादसा हुआ.
इधर वाहन में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन असल कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है. इधर आग की लपेटे इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी वेन कार जलकर खाक हो गई, हालांकि राहत वाली बात यह रही की इससे कोई जन हानि नहीं हुई, वही समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. नगरनार के थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि वाहन में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है, हालांकि समय रहते वाहन मालिक ने चलती वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली और उसे आग से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.
फायर ब्रिगेड की मदद से पाया गया आग पर काबू
वाहन सड़क के किनारे रुकने की वजह से इस आग की चपेट में अन्य वाहन या कोई राहगीर नहीं आए. हालांकि जिस जगह इस वाहन में आग लगी उससे कुछ ही दूरी पर राइस मिल था. अगर समय पर फायर ब्रिगेड की वाहन नहीं पहुंच पाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन फायर ब्रिगेड की मदद से वाहन में लगी आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, वही नेशनल हाइवे मार्ग को भी बहाल कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें :-
Balod News: बालोद में धान खरीदी केंद्र पर टोकन लेने के लिए मची भगदड़, डेढ़ दर्जन किसान घायल