Jagdalpur News: जगदलपुर में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, स्टेशन मास्टर निलंबित
Jagdalpur Railway Station: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर खाद्य सामान उतारते वक्त एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया गया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में रेलवे प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जगदलपुर के स्टेशन मास्टर (Jagdalpur Railway Station) राजा हरिप्रसाद को निलंबित कर दिया है. विशाखापटनम रेल मंडल जोन के DRM अनूप सतपति ने यह कार्रवाई की है. दरअसल, जगदलपुर के रेलवे साइडिंग में खाद्य सामान को उतारते वक्त एक मजदूर, ट्रेन को करंट सप्लाई देने वाले तार के चपेट में आ गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस लापरवाही की जानकारी मिलते ही डीआरएम ने स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया.
हाई वोल्टेज तार के चपेट में आया मजदूर
रेलवे कर्मचारियों से मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर रेलवे साइडिंग में खाद्य सामान को ट्रेन में चढ़ाने के दौरान मजदूर हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया था. बताया जा रहा है कि मजदूर ट्रक से माल उतारने के दौरान सीधे ट्रेन के वैगन में चल गया और इसी दौरान वह तार के संपर्क में आ गया. इतना ही नहीं ट्रक में माल भी ओवरलोड था. जिसकी वजह से मजदूर को ट्रक से वैगन तक चढ़ना पड़ा. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. इधर रेलवे पुलिस फोर्स ने भी इस मामले को बोधघाट थाना में सुपुर्द कर दिया है.
Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल को इस बात के लिए अक्सर पड़ती थी डांट, जानें- क्या है पूरा मामला?
दूसरी बात लापरवाही बरतने के चलते किया निलंबित
बताया जा रहा है कि यह हादसा स्टेशन मास्टर की लापरवाही की वजह से हुआ. ट्रेन को सप्लाई देने वाले हाई वोल्टेज तार को चालू कर रखा गया था. जिसके चपेट में मजदूर आ गया. वहीं बताया जा रहा है कि स्टेशन मास्टर ने इससे पहले भी एक बड़ी लापरवाही बरती थी. जिसमें जगदलपुर - हावड़ा रेल मार्ग में पटरी के मरम्मतीकरण के कार्य दौरान ट्रेन को कैंसिल कर रखा था. तभी स्टेशन मास्टर राजा हरिप्रसाद ने उसे रवाना कर दिया था. यह ट्रेन करीब 90 किलोमीटर दूर तक चली भी गई थी और स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी मिली तो आनन फानन में इसे रोका गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.