Jagdalpur Bike Accident: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जगदलपुर शहर में रहने कश्यप परिवार के यहां शादी की खुशी मातम में बदल गई. इस परिवार के लड़के की शादी 5 दिन बाद होनी थी. अपने ही शादी का कार्ड बांटने जा रहे  दूल्हा और उसके दोस्त की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-30  में आसना चौक के पास  देर रात बाइक सवार युवकों ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी.


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूल्हे और उसके दोस्त के सिर में काफी गंभीर चोट आई. जहां मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे के वक्त बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था.  जिस वजह से उनकी जान नहीं बच पाई. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों युवको के शव को डिमरापाल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. इस घटना के बाद दूल्हे के परिवार वालों में दुःख का माहौल है. शादी घर में अब मातम छाया गया है.


हेलमेट नहीं पहनने से सिर पर आई गंभीर चोट
जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जगदलपुर के रहने वाले नरसिंह कश्यप जिसकी 5 दिन बाद शादी होनी थी. वह अपने दोस्त के साथ बाइक से बकावंड गए हुए थे. दोनों युवक ने रिश्तेदारों को शादी का कार्ड बांटने के बाद देर रात वापस जगदलपुर शहर लौट रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे- 30 पर आसना चौक के पास हाईवे के किनारे खड़ी एक ट्रक में युवकों ने  जबरदस्त टक्कर मारी. बाइक की तेज रफ्तार में होने के चलते पूरी बाइक ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई. 


घर की खुशी मातम में बदल गई
दोनों युवकों को सिर में काफी गंभीर चोटे आई.  इससे पहले आसपास  मौजूद लोग कुछ समझ पाते मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दोनों युवकों की धड़कने बंद हो चुकी थी. सीएसपी ने बताया कि दोनों युवाओं ने हेलमेट नहीं पहना था.  जिस वजह से उनकी जान नहीं बच सकी.  देर रात ही मृत युवकों को डीमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया.  जहां सुबह पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. परिवार वालों से मिली जानकारी के मुताबिक 5 दिन बाद ही नरसिंह कश्यप की शादी होनी थी. वह अपने दोस्त संदीप के साथ बकावंड क्षेत्र में शादी का कार्ड बांटने गया हुआ था. वापस लौटते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गया. घर की खुशी मातम में बदल गई. इस हादसे से परिवार वालों में दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल का मजदूरों के लिए बड़ा एलान, बस और ट्रेन का टिकट मुफ्त