Bastar News: जेईई (JEE) समेत विभिन्न परीक्षाओं के लिए बस्तर संभाग के छात्र रायपुर (Raipur) और भिलाई (Bhilai) की दौड़ लगाते थे लेकिन अब उनके लिए एक अच्छी ख़बर सामने आई है. अब बस्तर के छात्रों सभी प्रतियोगी परीक्षाएं संभाग के जिला मुख्यालय जगदलपुर (Jagdalpur) के इंजीनियरिंग कॉलेज में दे सकेंगे, यहां के छात्रों को अब यहीं परीक्षा देने का मौका मिल सकेगा. जिससे उनका समय बचेगा और उन्हें लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा.
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने संभाग मुख्यालय जगदलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज को इस परीक्षा के आयोजन के लिए उपयुक्त माना है और परीक्षा आयोजित करने की मान्यता भी दे दी है. बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर यहां की तैयारियों का और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस पहल से बस्तर संभाग के छात्रों के लिए केंद्रीय स्तर की परीक्षाओं में प्रवेश के ज्यादा अवसर मिल सकेंगे.
250 परीक्षार्थियों के लिए तैयार किया जाएगा सेंटर
उन्होंने बताया कि एनटीए ने इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण कर यहां ऑनलाइन परीक्षा के लिए कम्प्यूटर सिस्टम और मोबाइल नेटवर्क की स्थिति की जांच कर इसे उपयुक्त पाते हुए मान्यता दे दी है. अभी यहां के करीब 175 कम्प्यूटर सिस्टम को इसके लिए उपयुक्त पाया गया है. दूसरे चरण के सर्वे से पहले करीब 250 परीक्षार्थियों के लिए केंद्र को तैयार कर लिया जाएगा. बस्तर संभाग के करीब 450 अभ्यर्थियों ने जेईई मेन एग्जाम के लिए आवेदन भी भर दिया है.
राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाए बस्तर में दे पाएंगे छात्र
इधर, बस्तर जैसे पिछड़े इलाके के सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होने के अधिक अवसर मिलेंगे. इससे पहले बस्तर के विद्यार्थियों को नीट,सीमैट ,फार्मेसी परीक्षा,जीपैट,कॉलेज यूनिवर्सिटी शैक्षणिक परीक्षा नेट, आईआईएफटी, जेएनयू और कृषि विश्वविद्यालय के आईसीएआर जैसी केंद्रीय स्तर की परीक्षा में शामिल होने के लिए रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर जाना पड़ता था. सेंटर दूर होने के कारण बस्तर के कई छात्र परीक्षा नहीं दे पाते थे.