Bastar News: एयरपोर्ट चौक के बदले नजारे से बस्तर की खूबसूरती में लगे चार चांद, पर्यटक कर रहे जमकर तारीफ
स्थानीय कलाकारों ने जगदलपुर में स्थित एयरपोर्ट के टर्मिनल सहित परिसर में बस्तर की खूबसूरत कलाकृतियों को निर्मित किया है. देशभर से आने वाले पर्यटकों के साथ बस्तरवासी भी इसकी तारीफ के कर रहे हैं.
Bastar News: छत्तीसगढ़ का बस्तर अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे देश में जाना जाता है. यही वजह है कि प्रदेश में पर्यटकों के मुख्य आर्कषण का केंद्र बस्तर को माना जाता है. यहां के पर्यटन स्थल देशभर में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. स्थानीय कलाकारों ने जगदलपुर शहर में स्थित एयरपोर्ट के टर्मिनल सहित परिसर में बस्तर की खूबसूरत कलाकृतियों को निर्मित किया है. देशभर से आने वाले पर्यटकों के साथ बस्तरवासी भी इसकी जमकर तारीफ के कर रहे हैं.
बस्तर के लगभग सभी खूबसूरत दृश्य और आदिवासियों के कल्चर को जिला प्रशासन ने जगदलपुर एयरपोर्ट के परिसर में प्रदर्शित किया है. एयरपोर्ट के टर्मिनल सहित परिसर में बस्तर की खूबसूरत कलाकृतियों को स्थानीय कलाकारों ने निर्मित किया है. बेल-मेटल से बना नंदी बैल का प्रदर्शन भी किया गया है, जो हवाई मार्ग से बस्तर पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
टर्मिनल परिसर में कलाकृति ने बढ़ाई शोभा
छत्तीसगढ़ के बस्तर की कला संस्कृति और आदिवासियों का रहन सहन विश्व विख्यात है. बस्तर के पर्यटन स्थलों को देखने हर साल सैकड़ों की संख्या में देश और विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. खासकर बस्तर में स्थित प्राकृतिक जलप्रपातों की खूबसूरती देखते ही बनती है. यही कारण है कि न सिर्फ देश के कोने-कोने से बल्कि विदेशी पर्यटक भी बस्तर में आकर प्रकृति की इन अनमोल धरोहरों को अपने यादों में कैद करना चाहते हैं.
बस्तर में ठंड और मानसून के मौसम में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और शहर के एक समाजसेवी की पहल से अब जगदलपुर शहर में बस्तर की खूबसूरती, ग्रामीण आदिवासियों के रहन-सहन और कलाकृतियों को एयरपोर्ट टर्मिनल, एयरपोर्ट परिसर और एयरपोर्ट चौक में दर्शाया गया है. बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने आमचो बस्तर कॉन्सेप्ट तैयार किया.
एयरपोर्ट में दूसरे राज्यों और विदेशों से पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए एयरपोर्ट परिसर को आकर्षण का केंद्र बनाया गया. इसके लिए पूरे परिसर में बस्तर की कलाकृतियों और स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित बेल मैटल की खूबसूरत कलाकृतियों को दर्शाया गया है. एयरपोर्ट चौक के भी दीवारों पर बस्तर की बेहद खूबसूरत कलाकृतियां बनाई गई हैं.
खास जगहों को बनाया जा रहा टूरिस्ट स्पॉट
साल 2007 में कोलकाता से आए मूर्तिकारों ने दीवारों पर आदिवासियों की मूर्ति बनाई थी. जिसके बाद शहर के समाजसेवी अनिल लुक्कड़ ने अपने पैसों से एयरपोर्ट चौक के इस दीवार पर बस्तर के आदिवासियों की कल्चर के साथ ही विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व की खूबसूरत झलकियां प्रस्तुत की. एयरपोर्ट चौक, एयरपोर्ट परिसर शहर के अन्य खास जगहों को भी टूरिस्ट स्पॉट बनाया जा रहा है. जिससे निश्चित तौर पर बस्तर के जलप्रपातों के साथ ही जगदलपुर शहर को भी पर्यटन स्थल के रूप में एक पहचान मिलेगी. आने वाले सालों में बड़ी संख्या में पर्यटक जगदलपुर शहर में बनाए गए इन खूबसूरत कलाकृतियों और स्थलों को देखकर आकर्षित होंगे.
ये भी पढ़ें: