डोर टू डोर जन संपर्क अभियान में जुटे बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी, अपनी-अपनी जीत का किया दावा
Bastar Lok Sabha Election: चुनावी शोरगुल के बाद बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी जन संपर्क अभियान में जुटे हैं. शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दोनों प्रत्याशी जनसंपर्क कर रहे हैं.
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण का मतदान कल (19 अप्रैल) को होना है. इसके लिए बीते 15 दिनों से जारी चुनावी प्रचार शोरगुल बुधवार शाम को थम गया है. रैली, सभाओं पर पूरी तरह से रोक लग जाने से अब प्रत्याशी और उनके समर्थक डोर-टू डोर जनसंपर्क में जुट गए हैं.
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान के 48 घंटों के भीतर कोई भी प्रत्याशी किसी स्थान पर सभा कर लोगों से वोट नहीं मांग सकेगा. प्रचार के आखिरी दिन गली मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर विभिन्न दलों के कार्यकर्ता नेता प्रचार-प्रसार में उतरे थे, वहीं अब घर-घर जाकर उन्हें वोट देने की अपील कर रहे हैं.
बीजेपी के प्रत्याशी ने कहा-भारी मतों के अंतर से होगी उनकी जीत
इधर चुनावी शोरगुल खत्म होने के बाद बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी पूरी तरह से जन सम्पर्क अभियान में जुट गए हैं. शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार दोनों ही प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और उनके साथ बीजेपी कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं.
बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप का कहना है कि बस्तर लोकसभा के अंतर्गत 8 विधानसभा में उन्होंने धुआंधार चुनावी प्रचार किया है, वहीं खुद पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके पक्ष में वोट मांगकर आम सभा को संबोधित किया है, इससे निश्चित तौर पर चुनाव में फर्क पड़ेगा और बस्तर की जनता बढ़ चढ़कर बीजेपी को ही वोट करेगी. महेश कश्यप ने अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से अपने आप को आश्वस्त बताया है.
कांग्रेस के प्रत्याशी ने किया जीत का दावा
इधर कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा भी डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में पूरी तरह से जुटे हुए हैं, बुधवार देर रात तक उन्होंने सुकमा क्षेत्र में संपर्क अभियान चलाया वहीं गुरुवार को कवासी लखमा जगदलपुर शहर पहुंचकर यहां शहर के 48 वार्डों में जनसंपर्क अभियान करेंगे.
कवासी लखमा ने भी दावा किया है कि वह 6 बार के विधायक हैं और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं, बस्तर का एक-एक व्यक्ति उन्हें जानता है और उनके कार्यों को भी देखा है.
बस्तर के मुद्दे को विधानसभा में उठाने के साथ अब दिल्ली में भी बस्तर के मुद्दे को उठाने के लिए वह पूरी तरह से तैयार है, लखमा का कहना है कि पिछले तीन लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार के चुनाव में बस्तर की जनता उन्हें एक लाख मतों के अंतर से चुनाव जिताएगी.
कवासी लखमा ने भी कहा कि राहुल गांधी के बस्तर आने से इसका बहुत फर्क पड़ा है उनके संबोधन को सुनकर बस्तर के ग्रामीण जनता काफी प्रभावित हुए है. यही वजह है कि इस बार कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है, इधर बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ ही चुनावी मैदान में उतरे सभी 11 प्रत्याशी जन सम्पर्क अभियान में जुट गए हैं और अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं.