Chattishgarh Lok sabha Election 2024: बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस का लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) जगदलपुर (Jagdalpur) पहुंचे. उन्होंने मंदिर, मस्जिद , चर्च और गुरुद्वारा का भ्रमण किया. चुनाव प्रचार करने कांग्रेस प्रत्याशी सीरासार पहुंचे. उन्होंने होलिका दहन कार्यक्रम करने वाली समिति को नगद में चंदा दिया. नोट देते हुए कवासी लखमा की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. कवासी लखमा के कैश बांटने पर बीजेपी ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला बताया है.


कांग्रेस प्रत्याशी पर लगा कैश बांटने का आरोप


प्रदेश के वनमंत्री केदार कश्यप ने कवासी लखमा पर हमला बोला. मंत्री ने कहा कि नाम की घोषणा होने के साथ कवासी लखमा ने चुनाव लड़ने के तरीके का इजहार कर दिया है. बीजेपी मामले को लेकर निर्वाचन आयोग ले जायेगी. उन्होंने कहा कि इसी वजह से पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री भूपेश बघेल ईडी के रडार पर हैं. कांग्रेस के नेता पैसे बांटकर आचार संहिता का घोर उल्लंघन कर रहे हैं. केदार कश्यप ने कहा कि मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी.


उन्होंने कवासी लखमा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जावेद खान ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सनातन धर्म का ध्वज वाहक कहती है और दूसरी तरफ सनातन संस्कृति तक को नहीं समझती. सनातन संस्कृति के बारे में बीजेपी को ज्ञान की कमी है. बीजेपी को बोलने से पहले सोचना चाहिए. जावेद खान ने कवासी लखमा के नोट बांटने पर सफाई दी.


होलिका दहन में चढ़ावा चढ़ा रहे थे-जावेद खान 


उन्होंने कहा कि होलिका दहन में कांग्रेस प्रत्याशी ने चढ़ावा दिया था. बीजेपी का आरोप सरासर गलत है. रिटर्निंग ऑफिसर और बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम. के ने कहा कि प्रत्याशी घोषित होने के बाद पैसे नहीं बांट सकते. पैसे बांटना आचार संहिता का उल्लंघन है. लिखित शिकायत मिलने पर प्रत्याशी को नोटिस जारी करेंगे. उनके जवाब को निर्वाचन आयोग भेजा जायेगा. कलेक्टर ने बताया कि प्रत्याशी का पैसे बांटना प्रलोभन की श्रेणी में आता है.


Happy Holi 2024: छत्तीसगढ़ के आदिवासी इस खास रंग से खेलते हैं होली, स्थानीय देवी-देवताओं से जुड़ी है ये सैकड़ों साल पुरानी परंपरा