छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका, बस्तर में राहुल गांधी की सभा के बाद इस नेता ने दिया इस्तीफा
Bastar Lok Sabha Election 2024: मौर्य ने त्याग पत्र में लिखा कि विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने कई जिम्मेदारियां दी जिसे उन्होंने अच्छे से निर्वहन किया साथ ही पार्टी के लिए समर्पित होकर काम किया.
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में राहुल गांधी की सभा के बाद आज कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है, बस्तर कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
शनिवार (13 अप्रैल) की देर शाम अपने द्वारा जारी त्यागपत्र में बलराम मौर्य ने स्वयं के साथ हुए दुर्व्यवहार से आहत पहुंचाने की बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नाम इस्तीफा दिया है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लगातार एबीपी लाइव को इस बात की जानकारी मिल रही थी कि ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं और आखिरकार राहुल गांधी की सभा के बाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है.
बलराम मौर्य भी बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
वहीं कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले यह तीसरा झटका लगा है. इससे पहले कांग्रेस की महापौर सफिरा साहू ने और कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष सरला तिवारी ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी प्रवेश किया. हालांकि अब तक बलराम मौर्य ने बीजेपी प्रवेश नहीं किया है, और बीजेपी में प्रवेश करने को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन माना जा रहा है कि बलराम मौर्य भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. राहुल गांधी के सभा के बाद बकायदा आज बलराम मौर्य ने जनता का आभार भी व्यक्त किया और देश शाम पार्टी को अपना इस्तीफा भी दे दिया.
अपने त्यागपत्र में दुर्व्यवहार की लिखी बात
ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने कई जिम्मेदारियां दी जिसे उन्होंने अच्छे से निर्वहन किया साथ ही पार्टी के लिए समर्पित होकर काम किया. लेकिन उन्होंने लिखा है कि मैं स्वयं के साथ हुए दुर्व्यवहार से आहत हूं और बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पद और कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के लिए बाध्य हूं, मै बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष पद और कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से बिना किसी भय और दबाव के त्यागपत्र दे रहा हूं.
हालांकि बलराम मौर्य ने उनके साथ पार्टी के किस नेता ने दुर्व्यवहार किया है और किसलिए उन्हें आहत पहुंचा है इसे सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन अब उन्होंने दोबारा पार्टी में नहीं जाने का निर्णय लिया है ,हालांकि बीजेपी में शामिल होने को लेकर अब तक बलराम मौर्य ने कुछ नहीं कहा है.
पहले चरण चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा तीसरा बड़ा झटका
इधर इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बड़े नेताओं की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है, हालांकि अब तक बलराम मौर्य के इस्तीफा को स्वीकार नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के बड़े नेताओं के द्वारा नाराज बलराम मौर्य को मनाने की कोशिश करने की बात सामने आई है. इधर बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है और मतदान से पहले ही लगातार बस्तर कांग्रेस कमेटी से कांग्रेसी नेताओं का पार्टी छोड़ बीजेपी में प्रवेश करना, कांग्रेस के लिए बस्तर लोकसभा सीट में मुश्किल खड़ा कर सकता है, फिलहाल बलराम मौर्य के इस्तीफा के बाद कांग्रेस पार्टी को तीसरा बड़ा झटका लगा है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी, सरगुजा में पहले दिन कितने बिके फॉर्म