Lok Sabha Election 2024: बस्तर में प्रशासन अलर्ट, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी लगा रहे गश्त
Bastar Lok Sabha Chunav 2024: बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को उम्मीदवार बनाया है.
Bastar Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को मतदान होगा. बस्तर सीट पर चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी तेज कर दी है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र आचार संहिता का पालन कराने के लिए सभी 6 जिलों के एसपी और कलेक्टर रात में गश्त पर भी निकल रहे हैं.
बस्तर जिले से लगे सीमावर्ती इलाकों पर भी जिले के एसपी शलभ सिन्हा और कलेक्टर विजय दयाराम ने गश्ती के दौरान जवानों को दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के जांच के निर्देश दिए हैं. देर रात एसपी और कलेक्टर ने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दरभा और कोड़ेनार के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया.
एसपी-कलेक्टर देर रात कर रहे हैं गश्त
इस दौरान उन्होंने जांच दलों से अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी के साथ जांच करने के निर्देश दिए. बस्तर में शांतिपुर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना प्रशासन के लिए काफी बड़ी चुनौती है. यही वजह है कि चुनाव से लगभग दो हफ्ते पहले प्रशासन वाहनों की सघन जांच और संदिग्धों व्यक्तियों पर नजर रख रहा है.
बस्तर लोकसभा क्षेत्र के 6 जिलों के एसपी और कलेक्टर आचार संहिता लागू होने के बाद लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में देर रात तक गश्ती कर रहे हैं. बाकायदा सभी सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट लगाकर मार्ग को सील कर दिया गया है. 24 घंटे यहां जवानों की तैनाती की गई है.
निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी इस चेक पोस्ट में तैनात हैं, जो यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच कर रहे हैं. कलेक्टर विजय दयाराम का कहना है कि बस्तर सीट पर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है. यही वजह है कि लगातार 6 जिलो के एसपी और कलेक्टर रात के वक्त संवेदनशील इलाकों का दौरा कर रहे हैं.
बस्तर कलेक्टर दयाराम ने कहा कि बाकायदा चेक पोस्ट नाकों पर निरीक्षण किया जा रहा है. कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि बस्तर जिले से लगे सीमावर्ती इलाकों में और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार उनके और एसपी के द्वारा गश्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां सभी वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं.
संवेदनशील जगहों को किया गया सील
इसके अलावा बीजापुर कलेक्टर भी लगातार अति संवेदनशील क्षेत्रों का रात के वक्त दौरा कर रहे हैं. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है.
ऐसे इलाकों को सील कर दिया गया है, जहां संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन की गुंजाइश होती है. इन चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार नजर रखी जा रही है.
जांच में नकदी और शराब बरामद
चुनाव को देखते हुए जिले के सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट बनाए जाने के बाद बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग जिलों में लगातार वाहनों से नगद राशि बरामद हो रही है.
दो दिन पहले दंतेवाड़ा में चेक पोस्ट नाका पर एक वाहन की जांच के दौरान 2 लाख रुपये नगद बरामद किया गया था. इसके अलावा रायपुर में भी लाखों रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कुछ वाहनों से सैकड़ो लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें: Surguja News: सरगुजा में परीक्षा देने गईं 2 छात्राओं की किडनैपिंग से तनाव, आरोपियों के घर पर पथराव