'पार्टी के नेता कर रहे थे दुर्व्यवहार', कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हुए बस्तर के ये नेता
Bastar Lok Sabha Election 2024: बलराम मौर्य का कहना है कि पार्टी के बड़े नेता लगातार उनसे दुर्व्यवहार कर रहे थे, विधानसभा चुनाव में उन्होंने पूरी एड़ी चोटी लगा दी,हार के बाद दुर्व्यवहार किया जा रहा था.
!['पार्टी के नेता कर रहे थे दुर्व्यवहार', कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हुए बस्तर के ये नेता Bastar Lok sabha election 2024 Congress leader Balram Maurya joins BJP Accused other leaders ann 'पार्टी के नेता कर रहे थे दुर्व्यवहार', कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हुए बस्तर के ये नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/ef777d8d8f2180d28d4d9d8f94698f8b1713096469580694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को मतदान होना है, और उससे पहले कांग्रेस के मुश्किलें बढ़ गई है, एक के बाद एक अब तक चार बड़े कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, शनिवार (13 अप्रैल) की देर रात बस्तर कांग्रेस कमेटी में ग्रामीण जिला अध्यक्ष रहे बलराम मौर्य ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
अब रविवार (14 अप्रैल) को प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप के समक्ष अपने 100 कांग्रेसी समर्थकों के साथ बीजेपी में प्रवेश कर लिया है, जिससे बस्तर कांग्रेस कमेटी को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रहे बलराम मौर्य की आदिवासी समाज में काफी अच्छी पकड़ है, ग्रामीण जिला अध्यक्ष होने की वजह से उनका काफी दबदबा है.
दीपक बैज को गमछा डालकर पार्टी में किया स्वागत
बलराम मौर्य कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के काफी करीबी भी माने जाते थे, लेकिन शनिवार को हुए राहुल गांधी के सभा में शामिल होने के बाद और सभा का आभार व्यक्त करने के बाद देर शाम होते ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नाम कांग्रेस से अपना त्यागपत्र दे दिया है, और रविवार की दोपहर बीजेपी में प्रवेश कर लिया है बकायदा वन मंत्री केदार कश्यप ने गमछा डालकर उनका पार्टी में स्वागत किया है.
1 महीने में 9 कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी में किया प्रवेश
बीजेपी में प्रवेश किये बलराम मौर्य का कहना है कि पार्टी के बड़े नेता लगातार उनसे दुर्व्यवहार कर रहे थे, उन्होंने विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और चित्रकोट विधानसभा के प्रत्याशी रहे दीपक बैज को चुनाव जीताने के लिए पूरी एड़ी चोटी लगा दी थी, बावजूद इसके दीपक बैज को मिली चुनाव में हार के बाद लगातार उनके साथ पार्टी के नेताओं के द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा था, जिससे उन्हें काफी आहत पहुंचा और आखिरकार उन्होंने कल राहुल गांधी की सभा के बाद पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया और पीसीसी अध्यक्ष के नाम अपने पद से त्यागपत्र दिया.
4 पार्षदों ने बीजेपी प्रवेश किया
प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप के सामने आज बलराम मौर्य ने बीजेपी में प्रवेश किया, बलराम मौर्य ने कहा कि बस्तर लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप को चुनाव जिताने के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर चुनाव प्रचार करेंगे, इधर बलराम मौर्य के साथ ही पिछले एक महीने में अब तक बस्तर कांग्रेस कमेटी के चार बड़े नेताओं के साथ कुल 9 कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है, जिसमें जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू, कांग्रेस महासचिव यशवर्धन राव, कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष सरला तिवारी और बलराम मौर्य के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रभा शंकर शुक्ल और 4 पार्षदों ने बीजेपी प्रवेश किया है, जिससे कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है.
आप पार्टी के जिलाध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का हाथ
इधर आप पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भवानी के साथ ही छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे अमित पांडे और कई जोगी कांग्रेस व आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है. बस्तर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकने की बात कही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)