बीजेपी प्रत्याशी से मिली हार के बाद बीमार हुए कांग्रेस नेता कवासी लखमा, डॉक्टरों ने दी ये सलाह
Chhattisgarh Lok Sabha Elections: शुरुआती रुझान में कवासी लखमा बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप से आगे चल रहे थे. 21वें राउंड की गिनती के बाद महेश कश्यप ने कवासी लखमा को शिकस्त दे दी.
Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Result 2024: छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी और 6 बार के विधायक कवासी लखमा बीमार पड़ गये हैं. बताया जा रहा है कि चुनाव नतीजे सामने आने के बाद मंगलवार शाम कवासी लखमा की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. सीने में दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद जगदलपुर में डॉक्टरों की टीम ने कवासी लखमा का इलाज किया. इलाज के बाद कवासी लखमा की सेहत ठीक हो गयी.
फिलहाल डॉक्टरों ने कवासी लखमा को आराम करने की सलाह दी है. 4 जून को सुबह कवासी लखमा कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था. शुरुआती रुझान में कवासी लखमा बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप से आगे चल रहे थे. बीजापुर, कोंटा, नारायणपुर और कोंडागांव विधानसभा में लगातार बढ़त मिल रही थी. सातवें राउंड की गिनती के बाद कवासी लखमा महेश कश्यप से पिछड़ गये.
21वें राउंड की गिनती में कवासी लखमा को मिली शिकस्त
21वें राउंड की गिनती पूरी होने तक महेश कश्यप ने 55 हजार 245 मतों के अंतर से कवासी लखमा को मात दे दी. काउंटिंग के दौरान कवासी लखमा जगदलपुर में मौजूद थे. नतीजों की घोषणा के बाद शाम को कवासी लखमा की बेचैनी बढ़ गई. लालबाग स्थित सरकारी निवास पहुंचने के बाद उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इलाज के बाद कवासी लखमा की सेहत में सुधार हुआ है. फिलहाल डॉक्टरों ने कवासी लखमा को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है.
55 हजार वोटों के अंतर से महेश कश्यप ने जीता मुकाबला
बस्तर में बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप और कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा के बीच कांटे की टक्कर माना जा रहा था. एक तरफ कवासी लखमा जीत के लिए आश्वस्त थे. दूसरी तरफ बीजेपी कवासी लखमा की हार मानकर चल रही थी. 4 जून की शाम आए नतीजे में महेश कश्यप 55 हजार 245 वोटों के अंतर से कवासी लखमा को चुनाव हराया.