(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: बस्तर सीट के लिए BSP और CPI के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, जीत का किया दावा
Bastar Lok Sabha Election: बसपा प्रत्याशी आयतुराम मंडावी ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वोट लेने के बाद बीजेपी और कांग्रेस को आदिवासी हितों का ध्यान नहीं रहता है.
Chhattisgarh Lok Sabha First Phase Election: बस्तर लोकसभा सीट पर प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. आज (शुक्रवार) बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी आयतुराम मंडावी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के प्रत्याशी फूलसिंह कचलाम ने नामांकन दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करने के बाद दोनों प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया. भाकपा प्रत्याशी फूलसिंह कचलाम ने स्थानीय मुद्दों पर जनता के बीच जाने की बात कही. उन्होंने जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए पांचवीं अनुसूची और पेसा कानून को बस्तर में पूरी तरह से लागू करने का वादा किया.
बसपा और भाकपा के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
बसपा प्रत्याशी आयतुराम मंडावी ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वोट लेने के बाद बीजेपी और कांग्रेस सरकार बना लेती हैं लेकिन आदिवासियों के हितों का मुद्दा पीछे छूट जाता है. आदिवासी महासभा के अध्यक्ष और कोंटा से पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने सीपीआई प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 10 साल में आदिवासियों का शोषण किया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने आदिवासियों के लिए काम नहीं किया. इस बार बस्तर की जनता जरूर सीपीआई प्रत्याशी को चुनाव जीताएगी.
प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारी पूरी
बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप 27 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे. आज उन्होंने नामांकन का पर्चा खरीद लिया है. बस्तर लोकसभा सीट के लिए 22 मार्च तक 5 प्रत्याशियों ने नामांकन खरीदा है.
कांग्रेस अब तक बस्तर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी का नाम तय नहीं कर पाई है. कहा जा रहा है कि शनिवार या रविवार को कांग्रेस की सूची जारी हो सकती है. बस्तर लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग आदिवासियों के लिए आरक्षित है. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी 10 से ज्यादा प्रत्याशी ताल ठोंक सकते हैं. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 27 मार्च है. बस्तर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले 6 जिलों से निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.