Chhattisgarh Lok Sabha First Phase Election: बस्तर में बुधवार (20 मार्च) से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी. पहले चरण का मतदान बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को होगा. प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है. बस्तर की कमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संभाली है. अलग-अलग जिलों का दौरा कर चुनावी सभा को मुख्यमंत्री संबोधित भी कर रहे हैं.


नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चित्रकोट का दौरा किया. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के गृह ग्राम लौंहडीगुड़ा में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप के पक्ष में जनता से वोट मांगा. लौंहडीगुड़ा के 26 कांग्रेसियों ने सीएम के सामने बीजेपी का दामन थामा. मुख्यमंत्री बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप के साथ बस्तर में लगातार दौरा कर रहे हैं. चुनावी मंच से केंद्र में मोदी सरकार की गारंटी को भी गिना रहे हैं.


बस्तर में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चुनावी मंच से कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नाव में छेद हो गया है. इसलिए कांग्रेसी बिखर कर बीजेपी की शरण में आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का अंत होने वाला है. बस्तर समेत पांच लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों का नाम तय नहीं कर पा रही है. कांग्रेस आलाकमान को विशेषकर बस्तर के लिए मंथन करना पड़ रहा है. सीएम ने कहा कि 10 साल के शासनकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी गारंटियों को पूरा किया. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बने आज 100 दिन पूरे हुए हैं.


सीएम विष्णुदेव साय ने प्रचार की संभाली कमान


100 दिनों में बीजेपी का जनता से किया हुआ ज्यादातर वादा पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 साल के कार्यकाल में एक भी वादे पूरे नहीं किये. केवल आदिवासियों का शोषण किया. प्रदेश में सत्ता का परिवर्तन हुआ है. अब एक बार फिर केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सरकार मुस्तैद है. नक्सलियों से शांति वार्ता के लिए गृह मंत्री विजय शर्मा पहल कर रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हिंसा का रास्ता छोड़ने वाले नक्सलियों को मुख्यधारा में शामिल होने का ऑफर दिया. 


Holi 2024: बस्तर में नक्सल पीड़िताओं को मिला नया रोजगार, सब्जियों-पलाश से ऐसे बना रहीं हर्बल गुलाल