Chhattisgarh Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सारी तैयारी पूरी कर ली हैं, बुधवार (17 अप्रैल) को सुबह से ही जगदलपुर से मतदान दलों की रवानगी शुरू कर दी गयी है.
हालांकि सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर के संवेदनशील केंद्रों में हेलीकॉप्टर से मतदान दलों को रवाना करने का काम मंगलवार से ही शुरू कर दिया गया हैं, और संवेदनशील इलाकों में लगभग सभी मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना कर दिया गया है, बाकि मतदान दल आज और कल 18 अप्रैल को सड़क मार्ग से रवाना होंगे.
संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी हुई रवाना
तैयारियों के संबंध में बस्तर लोकसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अप्रैल को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदान दलों को भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं, निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बस्तर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 1957 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिनमें 600 के करीब संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं, इसके अलावा नक्सल प्रभावित करीब 400 और राजनीतिक संवेदनशील 220 मतदान केंद्र हैं.
ली गयी है हेलीकॉप्टर की मदद
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आधे से ज्यादा केंद्रों में मतदान दलों की रवानगी का कार्य शुरू कर दिया गया है, बचें अन्य दल कल 18 अप्रैल को रवाना होंगे, इसके अलावा उन्होंने बताया कि 150 से ज्यादा मतदान दलों को सुरक्षित मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गयी है, इसके अलावा विधानसभा चुनाव के तर्ज पर ही 97 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां केवल महिला मतदाता, महिला मतदान कर्मी और महिला फोर्स तैनात रहेंगे.
बनाए गए हैं 8 दिव्यांग मतदान केंद्र
इसके अलावा जगदलपुर शहर के 125 मतदान केंद्रों में भी केवल महिला मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, वही पूरे संसदीय क्षेत्र में 8 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं, और 31 युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं,साथ ही संसदीय क्षेत्र से पोस्टल बैलेट से 10 हजार से ज्यादा मतदान कर्मियों में से कुछ मतदान कर्मी पोस्टल बैलेट से मतदान कर चुके हैं, वही अन्य मतदान कर्मियों को ईडीसी जारी कर दिया गया है, वे चुनाव के दिन ईवीएम मशीन से अपने अपने बूथ पर मतदान कर सकेंगे, इसके अलावा इस बार जगदलपुर विधानसभा में एक मतदान केंद्र बढ़ने के साथ कुल 234 मतदान केंद्रों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.
बस्तर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या
इसके अलावा निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम ने बताया कि 18 से 19 वर्ष के कुल 46 हजार 777 युवा इस बार पहली बार मतदान करेंगे, वहीं पूरे बस्तर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 66 हजार 337 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 98 हजार 197 है और वही महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 68 हजार 88 है. बस्तर जिले के तीनों विधानसभा में सुबह 7 से 5 बजे तक मतदान का समय रखा गया है, इसके अलावा कोंडागांव में भी सुबह 7 से 5 बजे तक, दंतेवाड़ा , सुकमा बीजापुर और नारायणपुर में सुबह 7:00 से 3:00 बजे तक मतदान का समय रखा गया है.
ये भी पढ़ें: बस्तर में नक्सलियों का आतंक, बीजेपी नेता का अपहरण कर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत