Bastar Crime News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पति ने अपनी पत्नी की मारपीट से तंग आकर उसकी हत्या कर दी. मामला जिले के लौंहडीगुड़ा थाना इलाके के घोटिया गांव का है. बीते 11 नवंबर को आरोपी पंडरु राम बघेल ने लोहे की छीनी हथौड़ी से अपनी पत्नी सुखबती बघेल के सिर में वार कर उसे मार डाला. उसके बाद शव को सुधापाल के जंगल में फेंक दिया. घटना के 13 दिन बाद गुरुवार को आरोपी ने खुद बोधघाट थाना पहुंच कर सरेंडर कर दिया. पूछताछ के दौरान पंडरु ने बताया कि वह अपनी पत्नी की मारपीट से काफी परेशान था.


आरोपी ने पुलिस को जो बातें बताईं, वो हैरान करने वाली थीं. उसने कहा कि पत्नी आए दिन किसी न किसी बात पर उसकी पिटाई कर देती थी. हत्या वाले दिन भी सब्जी नहीं लाने पर दोनों के बीच विवाद हुआ और एक बार फिर पत्नी ने उसकी धुनाई कर दी. इससे नाराज होकर  पंडरू ने लोहे के छैनी हथौड़ी से पत्नी के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इससे मौके पर ही उसकी पत्नी की मौत हो गई. आरोपी पंडरु को घोटिया चौकी पुलिस ने जेल भेज दिया है.


बस्तर एएसपी महेश्वर नाग ने जानकारी दी कि बीते 14 नवंबर को गागरु नाम के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी सुखबती बघेल के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया था कि सुखबती बघेल 11 नवंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, जिसके बाद उसका शव सुधापाल के जंगलों की झाड़ी में पाया गया. शव की पहचान की गई और कई धाराओं के तहत बेनाम रिपोर्ट दर्ज की गई. जांच के दौरान मृतिका के पति पंडरु राम बघेल पर हत्या का शक पैदा हुआ. फिर संदेही का पता तलाश किया गया. 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply https://bit.ly/ekbabplbanhin


इसके बाद बीते 21 नवंबर को घोटिया चौकी पुलिस लगातार अलग-अलग इलाकों में दबिश देती रही. छापेमारी की कार्रवाई से डर कर आरोपी पंडरु 22  नवंबर की शाम बोधघाट थाना पहुंच गया और सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे पूछताछ शुरू कर दी. अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल करते हुए पंडरु ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की जानकारी दी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के आए दिन मारपीट से तंग आ गया था. छोटी-छोटी बात पर विवाद और फिर मारपीट से परेशान होकर 11 नवंबर को सुखबती की हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है. 


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: 24 मिलरों के पास 20 करोड़ का धान बाकी, अब तक जमा नहीं किया 6200 मीट्रिक टन चावल