Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के करपावंड गांव में रहने वाले करण पटेल नाम के युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने से नाराज होकर उससे बदला लेने के फिराक में वह खुद हवालात पहुंच गया. पीड़ित युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ जगदलपुर के कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया. हालांकि पिछले 4 महीनों तक युवक कोतवाली पुलिस को चकमा देता रहा, जिसके बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी युवक को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल युवक ब्रेकअप से नाराज होकर अपनी और गर्लफ्रेंड की एक साथ की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल कर रहा था. इसके साथ ही युवती के परिजन और उनके दोस्तों को भी युवक फोटो भेज रहा था. यही नहीं युवक अलग-अलग कुल 18 मोबाइल नंबरों से मैसेज भेजकर उसे परेशान कर रहा था. मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर युवती ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई और आखिरकार इस सिरफिरे आशिक को कोतवाली पुलिस ने साइबर टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया.
18 मोबाइल नंबरों से भेजता था मैसेज
इस मामले को लेकर जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि 4 महीने पहले एक पीड़ित युवती ने कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस रिपोर्ट में पीड़ित ने करण पटेल नाम का युवक उसे काफी दिनों से परेशान कर रहा है और उसके साथ ली गई तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल कर रहा है. यही नहीं युवती और युवक के साथ की फोटो पूरे परिजनों और दोस्तों को भेज रहा है और साथ ही नए-नए मोबाइल नंबरो से गंदे मैसेज भी भेज रहा है. इस रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई, लेकिन बीते 4 महीनों से यह सिरफिरा आशिक फरार चल रहा था.
पुलिस ने नंबर ट्रेस कर किया गिरफ्तार
हालांकि जैसे ही आरोपी ने अपने पुराने नंबर को दोबारा चालू किया तो पुलिस ने ट्रेस कर उसे बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल और कई सिम कार्ड भी जब्त किए हैं. जिससे आरोपी युवक पीड़ित युवती को मैसेज भेज कर परेशान करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को रिमांड में लेकर जेल भेज दिया है.