Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थित प्रसिद्ध गिरौला माता मंदिर में चोरों ने बुधवार तड़के सुबह धावा बोल दिया. मंदिर के अंदर रखे दानपेटी समेत माता को चढ़ाए गए लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब मंदिर के आसपास रहने वाले लोग गहरी नींद में सो रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद बस्तर के एसपी जितेंद्र सिंह मीणा भी पूरे पुलिस बल के साथ मंदिर पहुंचे. हालांकि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिसकी मदद से पुलिस आरोपी की शिनाख्ती में जुटी हुई है. बस्तर और ओडिशा की सीमा पर मौजूद गिरौला में होने की वजह से मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है और श्रद्धालु माता को चढ़ावा चढ़ाने पहुंचते हैं . अनुमान लगाया जा रहा है कि मंदिर से लगभग 10 लाख रुपये के आभूषण और दानपेटी से चोरी हुई है. 


सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


बस्तर एसपी जितेंद्र मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आधी रात चोर ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. प्रसिद्ध मंदिर होने की वजह से बड़ी संख्या में यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इसलिए टेंपल कमिटी ने यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी चोरों की शिनाख्त में जुटी हुई है. हालांकि चोरों ने चेहरे को मफलर से ढककर रखा था, इस वजह से शिनाख्त करने में जरूर दिक्कत जा रही है. एसपी का कहना है कि अब तक चोरी किए गए आभूषण और दान पेटी में रखे गए रकम का आंकलन नहीं हो पाया है. वहीं पुलिस के साथ टेंपल कमिटी भी इसका आंकलन करने में लगी हुई है. साथ ही मंदिर के आसपास और सीमावर्ती इलाकों में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है.


मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था नहीं 


दरअसल गिरोला के इस प्रसिद्ध हिंगलाजिन माता मंदिर में नवरात्रि के मौके पर हजारों की संख्या में लोग माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान काफी महंगे आभूषण भी माता को चढ़ावा में चढ़ाया जाता है. इतनी बड़ी संख्या में भीड़ होने के बावजूद भी यहां सीसीटीवी कैमरे के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. लिहाजा चोरों ने इस प्रसिद्ध मंदिर को अपना निशाना बनाया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर आरोपी की जांच में जुटने की बात कह रही है. लेकिन बीते कुछ महीनों से लगातार जगदलपुर शहर के साथ-साथ जिले में बड़ी चोरी की वारदाते बढ़ रही है.


UP Election 2022: यूपी में कैसे चलेगा जादू, 'छत्तीसगढ़ मॉडल' के सहारे चुनाव जीतेगी कांग्रेस?


Chhattisgarh Weather: बहुत ज्यादा ठंड से नहीं मिलने वाली निजात, मौसम विभाग ने लोगों को दी ये सलाह