Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने बयानबाजी को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. उनके बयान को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमाई है. कुछ दिन पहले बारिश को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कवासी लखमा ने एक बयान दिया था. अपने बयान में उन्होंने कहा था कि प्रदेश में बारिश नहीं हो रही है तो भगवान को फोन लगाते हैं और बात करते हैं. इस बयान को लेकर बीजेपी के नेता, मंत्री कवासी लखमा को घेरते नजर आये. प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक अजय चंद्राकर ने कवासी लखमा को प्रदेश कांग्रेस का 'आइटम गर्ल' तक बता दिया. 


बीजेपी विधायक का पुतला फूंका


इस बयान के बाद बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर के खिलाफ बस्तर में कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा है. इस बयान को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों ने जगदलपुर में बीजेपी विधायक का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की. साथ ही कांग्रेसियों ने मंत्री कवासी लखमा से माफी मांगने की बात भी कही.


बयान को लेकर बस्तर के कांग्रेसियों में नाराजगी


बस्तर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि कवासी लखमा बस्तर के लोकप्रिय नेता हैं और प्रदेश के मंत्री भी हैं. एक मंत्री के बारे में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना विधायक को शोभा नहीं देता. अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के द्वारा इस तरह के बयानबाजी से बस्तर समेत पूरे प्रदेश के आदिवासी समाज के लोगों को काफी आहत पहुँचा है. उन्होंने कहा यह बयान पूरी तरह से अपराध की श्रेणी में आता है, अगर अजय चंद्राकर माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कराया जाएगा.


Surguja News: जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के पांच सदस्य बीमार, अस्पताल में भर्ती


Raipur News: अंग्रेजी में बातचीत से बढ़ा विवाद, स्कूली छात्रों ने मिलकर 10वीं के छात्र को उतारा मौत के घाट