Bastar Hostel Girl Missing: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के टाकरागुड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आश्रम से एक नाबालिग छात्रा के रहस्यमयी तरीके से गायब होने का मामला सामने आया है. छात्रा पिछले तीन दिनों से आश्रम से लापता है. परिजनों ने छात्रा के गायब होने पर आश्रम के वार्डन पर आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि वार्डन के मारपीट की वजह से और हॉस्टल से उसके सामान फेंके जाने से नाराज छात्रा आश्रम से बाहर निकल गई और उसके बाद वह घर नहीं पहुंची. पिछले 3 दिनों से छात्रा लापता है. मंगलवार को परिजनों की  शिकायत पर पुलिस भी आश्रम पहुंची और मामले की छानबीन कर गुम छात्रा की तलाश में एक टीम बनाकर जुट गई है.


परिजनों का कहना है कि छात्रा को जल्द ढूंढा जाए. अगर छात्रा को किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचता है तो इसकी जिम्मेदार आश्रम की वार्डन होगी.  पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है कि दीपावली के छुट्टी  के बाद छात्रा 30 अक्टूबर  को घर से आश्रम पहुंची, जिसके बाद 31 अक्टूबर की सुबह से छात्रा नहीं दिखने से उसकी खोजबीन की गई लेकिन वो नहीं मिली. फिर मंगलवार को इस बात की सूचना पुलिस को दी गई है. 


इंसानों की बोली की हूबहू नकल करने वाली छत्तीसगढ़ के इस पक्षी को बचाने की पहल, GPS सिस्टम से होगी नजरदारी


पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है. परिजनों के आरोप पर आश्रम की वार्डन का कहना है कि छात्रा से कोई मारपीट नहीं की गई, हालांकि उसे जरूर डांट लगाया गया. रात में सभी छात्रा अपने कमरे में चली गईं और सुबह जब स्कूल के समय पर देखा गया तो छात्रा नहीं दिखी. आसपास पतासाजी की गई लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चला. वार्डन ने छात्रा से किसी तरह की मारपीट नहीं करने की बात कही है. 


 बताया जा रहा है कि छात्रा 12 साल की है जो 7  वीं कक्षा में पढ़ती है. जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया की छात्रा के परिजनों के  शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि छात्रा की खोजबीन के लिए एक टीम भी गठित की गई है. थ ही  परिजनों के आरोपों को भी संज्ञान में लेते हुए आश्रम के बाकी बच्चियों और वार्डन से भी पूछताछ की जा रही है.