Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है, वहीं दूसरी तरफ बस्तर के प्रसिद्ध वॉटरफॉल्स का नजारा देखते ही बन रहा है. लगातार बारिश की वजह से नदी और नालो का जलस्तर बढ़ गया है. जिस वजह से विश्वभर में प्रसिद्ध चित्रकोट और तीरथगढ़ वॉटरफॉल्स का नजारा और भी ज्यादा खूबसूरत हो गया है. इसके अलावा जिले में अन्य वाटरफॉल्स भी अपने पूरे शबाब पर हैं. इसे देखने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. हालांकि बढ़ते जलस्तर को लेकर इन वाटरफॉल्स के आसपास खतरे की भी आशंका बढ़ गई है. जिसके कारण पुलिस प्रशासन जिले के सभी वॉटरफॉल्स में पुलिस के जवानों की तैनाती करने की बात कह रही है.
बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
बता दें कि लगभग 100 फीट ऊंचाई से गिरता देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट के वाटरफॉल्स का नजारा इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इंद्रावती नदी में जलस्तर बढ़ने से चित्रकोट वाटरफॉल का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है. वहीं प्रसिद्ध तीरथगढ़ जलप्रपात भी पूरे शबाब पर है. पिछले कुछ सालों से कोरोना के चलते और बरसात के मौसम में आम पर्यटकों के लिए इन दोनों पर्यटन स्थल को बंद किया गया था. जिसके खुलने के बाद इस साल बड़ी संख्या में इन दोनों ही वॉटरफॉल का खूबसूरत नजारा देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. दोनों वॉटरफॉल्स के गर्जना दूर-दूर तक सुनाई दे रही है. हालांकि बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए इन वॉटरफॉल्स में सुरक्षा के और खास इंतजाम किए जाने की जरूरत है.
Bastar News: बस्तर में तीन साल से बंद है ये एक्सप्रेस ट्रेन, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
Durg News: उफनती शिवनाथ नदी में 14 साल का बच्चा बहा, खोज में जुटी SDRF की टीम