Chhattisgarh: बड़ी बेटी को बचाने के लिए 2 साल की मासूम को लेकर नदी में कूदी मां, SDRF की टीम कर रही तलाश
Chhattisgarh: बस्तर की नारंगी नदी में कूदी मां और दो साल की मासूम बच्ची तेज बहाव में बह गईं. बड़ी बेटी को तो ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन मां और छोटी बेटी का पता नहीं चल सका है.
![Chhattisgarh: बड़ी बेटी को बचाने के लिए 2 साल की मासूम को लेकर नदी में कूदी मां, SDRF की टीम कर रही तलाश Bastar Mother jumped into river with two year old child to save elder daughter SDRF team is searching Ann Chhattisgarh: बड़ी बेटी को बचाने के लिए 2 साल की मासूम को लेकर नदी में कूदी मां, SDRF की टीम कर रही तलाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/d9801cc8fbd4e9b79674fd9d51318ba31694945053367658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. यहां नदी पर बने एनीकट को पार करते हुए एक बच्ची नदी में गिर गई. उसे बचाने के लिए मां अपनी दो साल की बच्ची के साथ नदी में कूद गई और तेज बहाव में बह गई. हालांकि महिला की बड़ी बेटी को वहां मौजूद युवकों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, लेकिन मां और दो साल की मासूम बच्ची का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. बस्तर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इस वजह से नदी का बहाव भी तेज है.
वहीं इस घटना की जानकारी भानपुरी पुलिस को लगने के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. टीम नदी में डूबी मां और उसकी छोटी बच्ची को ढूंढने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण महिला अपनी दोनों बच्चियों के साथ नारंगी नदी के ऊपर बने एनीकट से गुजर रही थी. इसी दौरान उसकी बड़ी बेटी का पैर एनीकट से फिसल गया और वो नदी में जा गिरी. उसे बचाने के लिए उसकी मां अपने दो साल की मासूम बच्ची के साथ नदी में कूद गई. हालांकि वहां मौजूद एक युवक ने महिला की बड़ी बेटी को तो बचा लिया, लेकिन मां और एक दो साल की मासूम बच्ची नदी के तेज बहाव में बह गए. उन्हें ढूंढने का प्रयास लगातार किया जा रहा है.
मौके पर लोगों का हुजूम
महिला की बड़ी बेटी की उम्र सात साल है, जबकि छोटी बेटी की उम्र महज दो साल है. इस घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया है. वहीं भानपुरी पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. भानपुरी के थाना प्रभारी चंद्रशेखर श्रीवास ने बताया कि रविवार को सुबह बाकेल गांव की रहने वाली एक महिला अपनी बड़ी बेटी की तबीयत खराब होने पर उसे नारंगी नदी के उस पार घोड़ा गांव में एक व्यक्ति सिरहा गुनिया को दिखाने जा रही थी. इसी दौरान नारंगी नदी में बने एनीकट से वह गुजर रही थी. उसी वक्त उसके साथ साथ चल रही उसकी बड़ी बेटी का पैर एनीकट से फिसल गया और वह सीधे नदी में जा गिरी.
नारंगी नदी का जलस्तर बढ़ा
उन्होंने बताया कि इससे पहले की महिला कुछ सोच समझ पाती उसने अपने दो साल की मासूम बच्ची के साथ अपनी बड़ी बेटी को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. थाना प्रभारी ने बताया कि बस्तर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश की वजह से नारंगी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है और बहाव भी काफी तेज है. इस वजह से वह नदी में बहते चले गए. इस दौरान गांव के ही कुछ युवकों ने उन्हें नदी में बहता देख लिया. इसके बाद जैसे-तैसे युवकों ने नदी में बह रही महिला की बड़ी बेटी को बचा लिया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन इतनी देर में मां और उसकी दो साल की मासूम बच्ची नदी में बहते चले गए.
उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तुरंत पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची. लगातार नदी में लापता हुई मां और उसकी मासूम बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि नदी में बाढ़ जैसे हालात हैं. इस वजह से एसडीआरएफ की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. दो मोटर बोर्ड से लगातार उनकी तलाश की जा रही है. वहीं इस हादसे के बाद महिला के परिजनों में गम का माहौल है.
Chhattisgarh: कांग्रेस ने लॉन्च किया डिजिटल वॉर रूम, सीएम भूपेश बघेल को जिताने AI की मदद लेगी पार्टी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)