Chhattisgarh Murder Case: बस्तर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. संबंध बनाने में नाकाम रहने पर महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी. मृतिका का शव खेत से बरामद हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया है. घटना के तीन बाद पुलिस को सफलता मिली. आरोपी की गिरफ्तारी दंतेवाड़ा स्थित घर से हुई. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया.
एसपी सलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि करपावंड थाना क्षेत्र के मरेठा गांव में 15 सितंबर की सुबह महिला का शव खेत से बरामद हुआ था. मृतिका की पहचान प्रमिला के रूप में हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद छानबीन शुरू कर दी. ग्रामीणों से पता चला कि जागेश्वर कश्यप के साथ महिला को आखिरी बार 14 सितंबर की रात गणेश पंडाल में देखा गया था. पुलिस ने घर से आरोपी को हिरासत में लिया.
पकड़ा गया महिला का हत्यारा
पूछताछ के दौरान आरोपी जागेश्वर ने बताया कि 14 सितंबर को गणेश पंडाल में महिला से मुलाकात हुई थी. उसने बताया कि महिला को रात के वक्त खेत में ले गया. संबंध बनाने की कोशिश में आरोपी नाकाम रहा. महिला ने हास्यास्पद कमेंट कर दिया. आवेश में आरोपी ने महिला की पिटाई की. पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.
तीन दिन बाद मिली सफलता
एसपी सलभ कुमार सिन्हा के मुताबिक अगली सुबह महिला का शव किसानों ने खेत में देखा. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस लगी हुई थी. ग्रामीणों ने आरोपी के बारे में जानकारी दी. जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया.
ये भी पढ़ें-
लोहारडीह: आगजनी और हत्याकांड मामले में गरमाई सियासत, कांग्रेस ने किया छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान