Chhattisgarh: बस्तर में बहुभाषीय नाट्य परब का मंच तैयार, अलग-अलग राज्यों के कलाकार बिखेरेंगे कला के रंग
Bastar Natya Parab: यह आयोजन 11 से 14 फरवरी तक होने वाला है. साथ ही इसमें पहली बार अवार्ड दिया जाएगा. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली से आये जज प्रस्तुती पर अपना जजमेंट देंगे.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में अखिल भारतीय बहुभाषीय नाट्य परब का आयोजन यहां की अभियान संस्था के द्वारा किया जा रहा है. इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से अलग-अलग नर्तक दल और नाट्य कला से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे. नाट्य परब में देश के अलग-अलग राज्यों से कुल 11 टीमें हिस्सा ले रही है. 11 फरवरी से 14 फरवरी तक होने वाले इस नाट्य परब में पहली बार नाटक और नर्तक दलों की प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार रखा गया.
इसमें पहले स्थान पर आने वाली टीम को 1 लाख रुपया और दूसरे स्थान में आने वाले टीम को 51 हजार और तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 31 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं कोरोना काल के 3 साल बाद इस वर्ष बड़े स्तर पर नाट्य परब का आयोजन बस्तर के अभियान संस्था के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन के शुभारंभ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी शामिल होने की सभांवना है.
रंग यात्रा रहेगी आकर्षण का केंद्र
अभियान संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि नाट्य परब में देश के उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब और मध्य प्रदेश के साथ ही पहली बार तेलंगाना राज्य के नर्तक दल भी हिस्सा लेंगे. 11 फरवरी से शुरू होने वाले नाट्य परब के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि बस्तर अपनी कला संस्कृति और परंपरा के लिए पूरे विश्व में विख्यात है. ऐसे में अभियान संस्था भी हर साल कोशिश करती है कि देश के अन्य राज्यों के कला संस्कृति से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के कलाकरों की मौजूदगी में भव्य आयोजन बस्तर में हो सके.
आयोजन के 4 दिन तक अलग-अलग राज्यों से पहुंचने वाले नाट्य कला, नर्तक दल के माध्यम से राज्यों की कला की खूबसूरती देखने को मिलती है. बस्तर संभाग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से भी इस नाट्य परब को देखने लोग बस्तर पहुंचते हैं. आयोजन कर्ताओं ने बताया कि 10 फरवरी की शाम तक सभी राज्यों से नर्तक दल और नाट्य कला से जुड़े राष्ट्रीय कलाकार बस्तर पहुंच जाएंगे, जिसके बाद शहर में रंग यात्रा निकाली जाएगी. इस रंग यात्रा में देश भर से आए कलाकारों द्वारा शहर के मुख्य मार्ग पर अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं शहर में इनका जगह-जगह स्वागत भी किया जाएगा. साथ ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली से पहुंच रहे जज इस नाट्य परब में शामिल होने वाले कलाकारों की प्रस्तुति पर अपना जजमेंट देंगे.
ये भी पढ़ेंः Train Cancellation List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अचानक रद्द की गईं ये 8 ट्रेनें, इन गाड़ियों का बदला रूट