Bastar News: बस्तर में भी दिखा नौतपा का असर, जिले के लोगों का दोपहर में गर्मी से बुरा हाल, लू के केस बढ़े
Nautapa 2022: बस्तर में आज से नौतपा का असर देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर डॉक्टर ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
Nautapa in Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी बुधवार से नौतपा का असर देखने को मिल रहा है. तेज धूप और भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. लोग बड़ी संख्या में लू की चपेट में आ रहे हैं. हालांकि देर शाम होते ही मौसम में बदलाव की स्थिति देखी जा रही है. रात में चलने वाली ठंडी हवा से तेज गर्मी से जरूर बस्तरवासियों को राहत मिल रही है लेकिन सुबह होते ही एक बार फिर से पारा चढ़ने से लोग तेज धूप की वजह से लू की चपेट में आ रहे हैं.
लोगों की स्वास्थ्य पर पड़ रहा है असर
इधर मौसम में उतार चढ़ाव की वजह से लगातार लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. अधिकतर लोगों को लू की शिकायत हो रही है. मौसम विज्ञानी ने आने वाले 15 दिनों के भीतर मॉनसून के बस्तर में दस्तक देने की बात जरूर कही है. इस नौतपा में खासकर सुबह और दोपहर को बस्तरवासियों का काफी बुरा हाल हो रहा है.
Chhattisgarh News: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुई रेणु जोगी की सर्जरी, जानिए अब कैसी है तबीयत?
दिन में तेज धूप शाम को चल रही ठंडी हवा
मौसम वैज्ञानी के मुताबिक सप्ताह भर पहले बस्तर का अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा था. अचानक मौसम बदल गया. बीते मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. बस्तर में अब तक नौतपा के दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है, हालांकि मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नौतपा के दौरान बस्तर में बादल छाए रहने की पूरी आशंका है. जिससे लोगों को थोड़ी बहुत गर्मी से राहत मिलेगी।
डॉक्टर ने दी ये सलाह
वहीं इन दिनों सुबह से दोपहर तक काफी तेज धूप पड़ रही है. शाम होते ही मौसम का मिजाज बदल रहा है और आसमान में बादल छाने की वजह से रात में ठंडी हवा भी चल रही है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो रही है. इधर डॉक्टरों का कहना है कि इस बदलते मौसम में सेहत के लिए खास सतर्कता बरतने की जरूरत है.
मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से लगातार लोगों को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत हो रही है. बड़ी संख्या में इलाज के लिए लोग अस्पताल के ओपीडी पहुंच रहे हैं. फिलहाल आने वाले समय तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने की संभावना मौसम विज्ञानी ने जताई है.
ये भी पढ़ें-