Chhatisgarh News: नक्सलगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ 80% से अधिक मतदान, बुजुर्गों और युवाओं ने दिखाई जागरूकता
Urban Body Election: नक्सलगढ़ में मतदान का जुनून ऐसा कि युवाओं के साथ 80 साल के बुजुर्गों ने भी केंद्रों तक पहुंचकर मतदान किया.
Chhatisgarh Urban Body Election: बस्तर संभाग के 3 जिलों में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी जुनून देखने को मिल रहा है. बस्तर में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड के बावजूद सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र तक अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे. वहीं इन तीन जिलों के नगर पंचायतों में लगातार मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया. यह पहला मौका है जब नगरीय निकाय चुनाव के दौरान बाकी सालों की तुलना में इस साल मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहा. युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक, सभी बढ़-चढ़कर मतदान करने केंद्रों पर पहुंचे. मतदान के दौरान बड़ी संख्या में बुजुर्ग मतदाता व्हीलचेयर और अपने लाठी के सहारे भी मतदान करने पहुंचे.
बुजुर्गों ने मतदान को लेकर दिखाई जागरूकता
नक्सलगढ़ के मतदान केंद्रों से सोमवार को ऐसी तस्वीर निकल कर सामने आयी जो पहली बार देखने को मिली. जहां बिना किसी भय के लोग केंद्रों में मतदान करने पहुंचे. महिला-पुरुष और युवाओं के साथ-साथ 80 के अधिक उम्र के बुजुर्ग भी मतदान करने पहुंचे. वहीं कुछ बुजुर्ग मतदाता गोदी के सहारे भी मतदान केंद्र तक पहुंचे. साथ ही व्हीलचेयर और लाठी के सहारे भी बुजुर्ग मतदाता केंद्रों तक पहुंचे. अमूमन देखा गया है कि लोकसभा, विधानसभा और नगरीय निकाय चुनाव में हर साल इन नक्सल प्रभावित जिलों में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहता है, लेकिन जिस तरह से लगातार ग्रामीणों में नक्सलियों का भय खत्म हो रहा है वैसे अब लोकतंत्र के इस पर्व में नक्सली क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण मतदाता भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
5 नगर पंचायत में हुए निष्पक्ष चुनाव
जानकारी के मुताबिक सुकमा, बीजापुर और कांकेर जिले के अलग-अलग 5 नगर पंचायतों में हो रहे चुनाव में मतदान का प्रतिशत 80 % के पार हो सकता है, हालांकि अब तक मतदान का फाइनल प्रतिशत नहीं आ पाया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाकी सालों की अपेक्षा इस वर्ष चुनाव का प्रतिशत सबसे अधिक रहेगा. इधर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न कराया गया और चुनाव भी शत-प्रतिशत हो इसके लिए जिला प्रशासन सुबह से ही पूरी जद्दोजहद में लगा हुआ था. वही नगरीय निकाय चुनाव में खासकर नक्सलगढ़ में बुजुर्ग मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी जुनून देखने को मिला. इस वजह से भी प्रशासन शत-प्रतिशत के आस-पास मतदान संपन्न कराने में सफल रहा.
यह भी पढ़ें-
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा के बीच आई है ये बड़ी खबर
Manendragarh News: एक साल तक जंगल में छुपा रहा पत्नी की हत्या का आरोपी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार