Chhattisgarh Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में निर्दोष ग्रामीणों का नक्सलियों द्वारा हत्या का सिलसिला जारी है. पुलिस मुखबिरी की शक में नक्सलियों ने इस साल ही 10 से अधिक ग्रामीणों की हत्या कर दी है. शुक्रवार को भी दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर शव को सड़क में फेंक दिया, जानकारी मिली है कि नक्सली 2 दिन पहले युवक का अपरहण कर उसे अपने साथ ले गए थे,और अपने साथ जंगल में घुमाते रहे. जिसके बाद शुक्रवार सुबह युवक की लाश जंगलों में मिली.
नक्सलियों ने मौके पर नक्सली पर्चा भी फेंका है, जिसमें नक्सलियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. युवक का नाम जयराम कश्यप था, जो दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र एरपुण्ड का रहने वाला था और 2 दिन पहले ही जयराम अपने निजी काम से कचनार गांव की तरफ गया हुआ था, नक्सलियों को इसकी जानकारी मिलने के बाद हथियारबंद करीब 10 से ज्यादा नक्सलियों ने युवक का अपहरण कर लिया और 2 दिनों तक अपने साथ रखने के बाद उसकी हत्या कर दी.
बीते 3 सालों में गई 30 ग्रामीणों की जान
कचनार गांव के सड़क में ग्रामीणों ने युवक के शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से नक्सली पर्चा भी बरामद किया है. युवक की हत्या की जिम्मेदारी नक़्सलियो के आमदई एरिया कमेटी ने ली है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं बीते 3 सालों में नक्सलियों ने 30 से ज्यादा निर्दोष ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि अंदरूनी इलाकों में नक्सली अपना जनाधार खो रहे हैं ,और माड़ क्षेत्र में भी पुलिस के पहुंच से पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं, और निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि जल्द ही बस्तर के इलाके में नक्सलियों का सफाया होने वाला है. उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है, आने वाले समय में पुलिस नक्सलियो के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन भी लांच करने वाली है, इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है, इधर मृत युवक के घर पर मातम छाया हुआ है.
इसे भी पढ़ें: