Bastar News Today: नक्सल विरोधी अभियान में गढ़चिरोली पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में गढ़चिरौली महाराष्ट्र पुलिस के कमांडोज ने चार नक्सलियों को ढेर किया है. मारे गए नक्सलियों में दो 16-16 लाख रुपए के ईनामी नक्सली शामिल हैं, जबकि अन्य दो नक्सली पर चार-चार लाख रुपए का ईनाम घोषित था. ये मुठभेड़ छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के कोलामारका के जंगल मे हुई.


ढेर किए गए चारों माओवादी तेलंगाना स्टेट कमिटी के सदस्य बताए जा रहे है. ये मुठभेड़ छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र बॉर्डर के कोलामारका के जंगल में हुई. मारे गए नक्सलियों में दो 16-16 लाख रुपए के ईनामी नक्सली हैं शामिल, जबकि अन्य दो नक्सली पर चार-चार लाख रुपये का ईनाम घोषित था. 


जवानों ने मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों का एक एके- 47, कारर्बाइन और दो पिस्टल बरामद किए गए. मारे गए नक्सलियों में डीवीसी वर्गीस, सचिव मांगी, इंद्रावती और डीवीसी मगतु की पहचान लाखों रुपये के इनामी नक्सली के रूप में की गई है, जबकि दो अन्य इनामी नक्सली राजू और वेंकटेश प्लाटून कमांडर बताये जा रहे हैं जो उनके सीनियर नक्सलियों की सुरक्षा में लगे हुए थे. वहीं इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.


महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस के डीआईजी अंकित गोयल ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है, पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ तेलंगाना और महाराष्ट्र की सीमा से लगे क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेलंगाना स्टेट कमेटी के बड़े नक्सली लीडरों के आने-जाने की लगातार सूचना मिल रही है.


इस पर नक्सलियों के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स बनाई गई. साथ ही c60 कमांडोज ने एक ऑपरेशन लॉन्च किया और गढ़चिरौली जिले के रेपनपल्ली थाना से 5 किलोमीटर की दूरी पर कोलारमरका के जंगल में तेलंगाना स्टेट कमेटी के 18 के करीब नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी, जहां जवानों ने उनके कैंप पर धावा बोला और दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में चार नक्सलियों को मार गिराया.


हालांकि बाकि नक्सली मौके से भाग निकले, जवानों से मिली जानकारी के मुताबिक डीआईजी अंकित गोयल ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियो  को भी गोली  लगी है, जो घायल अवस्था मे भाग निकलने में कामयाब हुए है, जिनकी तलाश की जा रही है..


डीआईजी अंकित गोयल ने बताया कि तीनों राज्य की पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रही है और ऐसे इलाकों में धावा बोल रही है जहां नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिल रही है.