Chhatisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने दमन विरोधी सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. नक्सलियों ने सोमवार को प्रेस नोट जारी कर 27 जून से 4 जुलाई तक बस्तर बंद का आह्वान किया है. इसके चलते बस्तर की एक मात्र रेल लाइन रेल मार्ग पर जगदलपुर से किरंदुल के बीच फिर से यात्री ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है. नक्सली बंद को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 2 दिन तक यात्री ट्रेन के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. साथ ही पूरे बस्तर संभाग में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.


बस्तर में यात्रियों को हो सकती है परेशानी


किरंदुल से चलकर विशाखापट्टनम तक सफर करने वाले यात्रियों को फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. 27 जून से 4 जुलाई तक आर्थिक नाकेबंदी मना रहे हैं जिसमें आम तौर पर यह देखा जाता है कि नक्सली रेल मार्गों को नुकसान पहुंचाते हैं. माल परिवहन बाधित करते हैं. इसी आशंका में रेलवे ने फिलहाल 3 दिनों के लिए यात्री ट्रेनों को जगदलपुर से किरंदुल के बीच स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही दमन विरोधी सप्ताह को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. अब यात्री ट्रेनें कुल 9 दिनों के लिए किरंदुल तक नहीं चलेगी.


बस्तर आईजी ने किया अलर्ट जारी


रेल प्रशासन ने सभी स्टेशन मास्टरों को भी अलर्ट जारी करने के अलावा RPF को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. इस बात की भी संभावना है कि मालगाड़ियों को आर्थिक नाकेबंदी के दौरान रोका जाए. आमतौर पर रात में इनके परिचालन में रोक लगाई जाती रही है, फिलहाल दिन के समय मे भी मालगाड़ियों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है. बस्तर आईजी ने नक्सलियों के बंद को देखते हुए सभी थानों और पुलिस कैम्पों में हाई अलर्ट जारी करने की बात कही है, साथ ही नक्सल ऑपरेशन भी तेज कर दिया गया है.


Bilaspur Crime News: बात बंद करने पर सनकी आशिक ने युवती पर चाकू से किया हमला, मोबाइल लेकर हो गया फरार


Chhattisgarh News: कवर्धा के इस गांव में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 9 लोगों की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती