Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने अपने शहीदी सप्ताह के मौके पर एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है. जिसमें तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर शहीदी सप्ताह मनाया. बताया जा रहा है कि यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में नक्सली इस शहीदी सप्ताह के दौरान मौजूद रहे. इस दौरान नक़्सलियो के साथ आसपास के गांवों के करीब 12 हजार से ज्यादा ग्रामीण मौजूद रहे. नक्सलियों ने खुद इस शहीदी सप्ताह का वीडियो जारी किया है. जिससे एक बार फिर बस्तर पुलिस के कान खड़े हो गए हैं.
नक्सलियों ने बनाया 64 फीट ऊंचा शहीद स्मारक
इस समारोह में नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ घनघोर इलाके में विशाल रैली भी निकाला और इस रैली में सैकड़ों की संख्या में हथियारबंद महिला और पुरुष नक्सली भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि शहीदी सप्ताह के मौके पर नक्सलियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्यों के नक्सली संगठन के टॉप लीडर्स भी शामिल थे. वहीं अपने साथियों की याद में नक्सलियों ने पहली बार करीब 64 फीट ऊंचा शहीद स्मारक बनाया.
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के रेट हुए अपडेट, जल्दी से यहां चेक करें दिल्ली, पंजाब, सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में आज कितने बदले तेल के दाम
नक्सलियों के आयोजन में टॉप लीडर्स भी थे शामिल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर में नक्सली संगठन हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं और बस्तर के कई अंदरूनी गांव में जहां पुलिस की पहुंच नहीं होती वहां सभा का आयोजन कर बीमारी, मुठभेड़ या अन्य किसी वजह से मारे गए नक्सलियों को श्रद्धांजलि देते हैं. हालांकि इससे पहले अब तक यह आयोजन छोटे स्तर पर ही अलग-अलग जगहों में नक्सली द्वारा किया जाता था, लेकिन बताया जा रहा है कि इस साल तेलंगाना-उड़ीसा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के टॉप नक़्सली लीडर्स ने अपने आयोजन के लिए दक्षिण बस्तर का एक गांव चुना था. जहां हजारों ग्रामीणों के साथ आधुनिक हथियार से लैस नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाया.
8 महीनों से आयोजन की नक्सली कर रहे थे तैयारी
नक्सलियों द्वारा वीडियो में बकायदा संगठन के CNM (नाट्य चेतना मंडली) टीम के सदस्यों ने नाच गाना करते हुए रैली निकाली. यह रैली करीब 10 किलोमीटर की थी. नक्सलियों के साथ जिन ग्रामीणों ने रैली निकाली उन्होंने इस आयोजन की पहले ही तैयारी कर ली थी. जिसके चलते अपने साथ खाना बनाने के बर्तन, राशन और अन्य सामान भी लेकर इस आयोजन में पहुंचे हुए थे. बताया जा रहा है कि यह आयोजन पूरे दिन चला था.
ग्रामीणों के साथ विशाल रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन
बस्तर में बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल होकर नक्सलियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस पिछले कुछ सालों से लगातार दावा कर रही है कि नक्सली संगठन बस्तर में कमजोर हो रहा है और नक्सली भी बैकफुट पर है, लेकिन इस आयोजन से एक बार फिर पुलिस भी सख्ते में है. इधर जिन इलाकों में नक्सलियों ने यह बड़ा आयोजन किया है उन इलाको में आज तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. जिसके चलते नक्सली सुरक्षित जगह पर अपने आयोजन को सफल बनाने में कामयाब रहे. साथ ही उनके इस आयोजन में हजारों की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे. फिलहाल नक्सलियों द्वारा जारी वीडियो की जांच करने की बात बस्तर पुलिस के आला अधिकारी कह रहे है.