Chhattisgarh: पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, घरवालों के सामने वारदात को दिया अंजाम
Chhattisgarh Naxal Attacks: पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस साल अब तक नक्सली 7 ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के आरोप में मौत के घाट उतार चुके हैं.
![Chhattisgarh: पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, घरवालों के सामने वारदात को दिया अंजाम bastar Naxalites killed villager on suspicion of being police informer in Chhattisgarh ANN Chhattisgarh: पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, घरवालों के सामने वारदात को दिया अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/1c156a9ff2c11aef619b06087a3065c21682866279916584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों (Naxalites) ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए एक ग्रामीण को पुलिस मुखबिरी (Police Informer) के शक में मौत के घाट उतार दिया. चिंतलनार थाना (Chintalnar Police Station) क्षेत्र के नगाराम गांव में देर रात हथियारबंद नक्सली पहुंचे और कड़ती नंदा नाम के ग्रामीण की हत्या कर दी. नक्सलियों ने कड़ती नंदा के परिवार वालों के सामने इस घटना को अंजाम दिया.
फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस साल अब तक नक्सलियों ने 7 ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के आरोप में मौत के घाट उतार चुके हैं. इनमें कुछ ग्रामीणों को जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी गई. ताजा घटना के बाद से आसपास के गांव में दहशत का माहौल है.
पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप
मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात कुछ नक्सली नगाराम गांव में मौजूद कड़ती नंदा के घर पहुंचे और उसे घर से बाहर निकलने को कहा. इस दौरान सभी नक्सली वर्दी में थे और अपने साथ हथियार लिए हुए थे. कुछ देर तक नक्सली कड़ती नंदा से बातचीत करते रहे, जिसके बाद नक्सलियों ने धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. घर के बाहर ही नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
वारदात को अंजाम देकर चले गए नक्सली
बताया जा रहा है कि पुलिस के लिए मुखबिरी करने के शक के आधार पर नक्सलियों ने कड़ती नंदा की हत्या की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार सुबह चिंतलनार थाना पुलिस की टीम मृतक के घर पहुंची और इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी. घटना के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों को और पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी और नक्सली आसानी से इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, चिंतलनार थाना के प्रभारी ने बताया कि अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)