आईईडी की चपेट में आकर फिर एक ग्रामीण की गई जान, सालभर में 10 निर्दोषों की मौत
Bastar News: नक्सलियों ने यह प्रेशर आईईडी जवानों के लिए प्लांट कर रखा था, लेकिन ग्रामीण युवक इस प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया और जोरदार धमाका हुआ.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से फिर एक ग्रामीण की मौत हो गई है, दरअसल नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशरआईईडी की चपेट में जंगल की तरफ महुआ बिनने गए 18 साल के गढ़िया नाम के युवक का पैर प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया.
ब्लास्ट इतना जबरदस्त हुआ कि ग्रामीण युवा के एक पैर के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही युवा ग्रामीण की मौत हो गई, इस घटना के बाद से परिवार वालों में शोक का माहौल है, वहीं नक्सलियों के इस करतूत से एक बार फिर एक आम नागरिक की जान चली गई है.
प्रेशर आईईडी में पैर पड़ने से हुई मौत
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के मुतवेंडी के जंगलों में 18 साल का एक ग्रामीण युवा वनोपज संग्रहण के लिए जंगल की ओर गया हुआ था, दरअसल गर्मी के मौसम में महुआ और तेंदूपत्ता ग्रामीणों का मुख्य आय का जरिया होता है, ऐसे में सुबह से ही ग्रामीण जंगलों की ओर महुआ संग्रहण करने निकल जाते हैं ,नक्सलियों ने इस मुतवेंडी के जंगल में पहले से ही प्रेशर आईईडी प्लांट कर रखा था.
निर्दोष ग्रामीणों की हो चुकी है मौत
हालांकि नक्सलियों ने यह प्रेशर आईईडी जवानों के लिए प्लांट कर रखा था, लेकिन ग्रामीण युवक का पैर इस प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया और जोरदार धमाका हुआ, जिससे ग्रामीण युवा की मौत हो गई, एसपी का कहना है कि नक्सलियों के इस करतूत से पिछले कुछ सालो में कई निर्दोष ग्रामीणों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा कई मवेशी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं, नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह के आईईडी प्लांट करने के साथ स्पाइक होल भी बना रखते हैं.
10 से ज्यादा ग्रामीणों की मौत हो गई है
एसपी ने आगे कहा कि खुद को ग्रामीणों का हितैषी बताने वाले माओवादी संगठन इस तरह के हरकतों से निर्दोष ग्रामीणों की जान ले लेते हैं, एसपी ने बताया कि पिछले 1 साल में बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले में इसी तरह नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी के चपेट में आकर 10 से ज्यादा ग्रामीणों की मौत हो गई है, नक्सली जवानों से आमने-सामने की लड़ाई ना लड़कर प्रेशर आईईडी और टिफिन बम प्लांट कर इस तरह की हरकतो को अंजाम देते हैं.
नक्सलियों का आईईडी जवानों के साथ ग्रामीणों के लिए बना घातक
इधर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में माओवादी द्वारा पहले से ही प्लांट प्रेशर आईईडी और टिफिन बम की चपेट में आने से कई जवानों की जान चली गई है और शहादत भी हुई है, इसके अलावा निर्दोष ग्रामीण भी मारे गए और घायल हुए हैं, फिलहाल इस युवा की मौत पर अब तक नक्सलियों के द्वारा कोई पर्चा सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: बैकफुट पर नक्सली! सुकमा में सक्रिय 6 बड़े इनामी नक्सलियों ने आंध्र प्रदेश पुलिस के सामने किया सरेंडर