बस्तर में नक्सलियों ने धमकी भरा पत्र किया जारी, सरपंच और उप सरपंच को दी चेतावनी
Bastar News: मारडूम पुलिस ने नक्सलियों का बैनर पोस्टर और पर्चा जब्त कर लिया है. एक बार फिर बस्तर में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस महकमा चौकन्ना हो गया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों की सक्रियता बढ़ गयी है. उन्होंने लौंहडीगुड़ा ब्लॉक के अंदरुनी गांव में बैनर-पोस्टर लगाया. बैनर-पोस्टर में कस्तूरपाल के सरपंच कमलू करतम और तारापुर के उपसरपंच ओमप्रकाश ठाकुर को नामजद चेतावनी दी गयी है. नक्सलियों ने धर्मांतरण विरोध में मसीही समाज के लोगों को परेशान करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. नक्सलियों के धमकी भरे बैनर पोस्टर से इलाके में दहशत का माहौल है.
मारडूम पुलिस ने नक्सलियों का बैनर पोस्टर जब्त कर लिया है. बस्तर में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस महकमा चौकन्ना हो गया है. बड़ी संख्या में नक्सली पर्चे भी फेंके मिले हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी की तरफ से पर्चा जारी किया गया है. आपको बता दें कि कुछ सालों से बस्तर में धर्मांतरण का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. आदिवासियों के धर्म परिवर्तन से काफी नाराजगी है. दोनों समुदाय के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है.
बस्तर में नक्सलियों की फिर धमकी
शव दफन करने का विवाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की सुबह सरपंच कमलू करतम और उपसरपंच ओमप्रकाश ठाकुर पर नक्सलियों ने मसीही समाज के लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया है. पर्चे में लिखा है कि दोनों जनप्रतिनिधि विशेष धर्म को अपनाने वाले लोगों पर आर्थिक नाकेबंदी लगा रहे हैं. घरों को उजाड़ने के साथ फसलों को जब्त किया जा रहा है. विशेष समुदाय के लोगों से बात करने वालों पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है.
नुमाइंदों के खिलाफ बैनर- पोस्टर
साप्ताहिक बाजारों में भी धर्म विशेष के लोगों को रोका जा रहा है. विकास कार्य के नाम पर मिलने वाले फंड में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. गंभीर आरोप लगाकर नक्सलियों ने दोनों जनप्रतिनिधियो को गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. नक्सलियों के धमकी भरे पर्चे मिलने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. एसपी शलभ कुमार सिन्हा का कहना है कि मारडूम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नक्सलियों का बैनर पोस्टर और पर्चा जब्त कर लिया है.
अंजाम भुगतने की दी गयी चेतावनी
अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि पर्चा किसकी तरफ से जारी हुआ है. प्रथम दृष्टया पुलिस नक्सलियों का पर्चा मान रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. उन्होंने कहा कि इलाके में डीआरजी के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं. दोनों जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के सवाल पर बस्तर एसपी ने अब तक कुछ नहीं कहा. उन्होंने अंदरूनी इलाकों में अकेले नहीं जाने की सख्त हिदायत दी.
Chhattisgarh: जगदलपुर में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, बाहर खड़ी कार और स्कूटी भी जली