नक्सलियों ने वोट देने वालों को दी धमकी, पोलिंग बूथ पर लिखे चुनाव बहिष्कार के नारे, बस्तर आईजी ने की ये अपील
Naxalites Threaten In Bastar: नक्सलियों ने दीवार पर जनता से वोट डालने नहीं जाने की धमकी दी है, इसकी सूचना मिलते ही तुरंत चिंतलनार थाना पुलिस ने पोलिंग बूथ से चुनाव बहिष्कार के नारे को मिटा दिया है.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर लोकसभा सीट में होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए 2 दिन शेष रह गए है, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी डोर टू डोर प्रचार प्रसार में जुट गए हैं, वहीं जैसे-जैसे चुनाव का दिन नजदीक आ रहा हैं, वैसे-वैसे इलाके में नक्सलियों की सक्रियता भी बढ़ रही है.
सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में नक्सलियों ने दिनदहाड़े पोलिंग बूथ के दीवार पर चुनाव बहिष्कार के नारे लिखे है, वहीं नक्सलियों के दक्षिण बस्तर सब जोनल ब्यूरो ने पर्चा जारी किया है, इस पर्चे में चुनाव से दूरी बनाने की अपील आम जनता से की गई है, पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करें, वैकल्पिक राजसत्ता -क्रांतिकारी जनताना सरकार को मजबूत करें.
इधर नक्सलियों के पोलिंग बूथ में चुनाव बहिष्कार के नारे दीवार पर लिखे जाने से इलाके में दहशत का माहौल है, हालांकि नक्सलियो के इस करतूत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीवार में लिखे चुनाव बहिष्कार के नारे को मिटा दिया है और मौके से पर्चा भी जब्त करने की कार्रवाई की है.
बस्तर में चुनाव का बहिष्कार करते आ रहे नक्सली
दरअसल बस्तर में नक्सली पिछले दो दशकों से छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में लोकसभा, विधानसभा और अन्य चुनावों का बहिष्कार करते आ रहे हैं ,चुनाव के दौरान अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए बड़ी वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं, यही वजह है कि इस साल चुनाव आयोग ने बस्तर लोकसभा में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की है, बावजूद इसके नक्सली अंदरूनी इलाकों में बनाए गए पोलिंग बूथ में पहुंचकर अपना दहशत फैलाने के लिए चुनाव बहिष्कार का पर्चा लगा रहे हैं, और दीवारों पर नारे लिख रहे है, केरलापेदा पोलिंग बूथ पर भी नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार के नारे लिखे है.
नक्सलियों ने दीवार पर जनता से वोट डालने नहीं जाने की धमकी दी है, हालांकि इसकी सूचना मिलते ही तुरंत चिंतलनार थाना पुलिस ने पोलिंग बूथ से चुनाव बहिष्कार के नारे को मिटा दिया है, और मौके से पर्चा भी जब्त कर लिया है,और इलाके में सर्चिंग भी बढ़ा दी है.
बस्तर आईजी ने मतदाताओं से की वोट देने की अपील
इधर बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बस्तरवासियो से खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में रहने वाले सभी ग्रामीणों से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने की अपील की है, और सुरक्षा का भरोसा दिया है, आईजी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से बस्तर में नक्सली संगठन कमजोर पड़ रहा है, और लगातार मुठभेड़ में नक्सली मारे जा रहे हैं, बस्तर में पहले से ही तैनात पैरामिलिट्री फोर्स, छत्तीसगढ़ पुलिस और चुनाव के लिए आयोग के द्वारा भेजी गई अतिरिक्त फोर्स अंदरूनी इलाकों में लगातार सर्च अभियान चला रही है, ऐसे में जनता को नक्सलियों से भय मुक्त रहने का आश्वासन आईजी ने दिया है और बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर, अब तक 34 नक्सलियों को किया ढेर, 6 बार मिला राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार