Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में चार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक आदतन अपराधी को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है. दरअसल आरोपी कमल सोनवानी के द्वारा मंत्रालय में अपने आप को बड़ा अधिकारी बताकर बस्तर के लोगों को पुलिस फोर्स में और स्वास्थ्य विभाग में रेगुलर नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 11 लाख 39 हजार रुपये की ठगी कर ली और लगातार पैसों की डिमांड करता रहा.
वहीं इसके बाद युवाओं के द्वारा पैसे नहीं देने पर आरोपी ने पीड़ित युवाओं का फोन उठाना बंद कर दिया. फिर इन चार पीड़ितों में एक युवती ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता के रिपोर्ट पर तुरंत कोतवाली पुलिस ने टीम बनाकर 24 घंटे के भीतर ही आरोपी कमल सोनवानी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी से कार महंगे फोन और लैपटॉप बरामद
आरोपी के पास से पुलिस ने एक कार, महंगे मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ठगी के पैसे से उसने लगभग साढ़े तीन लाख रुपये पोल्ट्री फार्म में खर्च कर दिए. फिलहाल पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.
आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के 6 मामले हैं दर्ज
कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े ने बताया कि बिलासपुर निवासी आरोपी कमल सोनवानी ने जगदलपुर में रहने वाली पीड़िता आशा लता कुर्रे से संपर्क कर उसे स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर 75 हजार रुपये ऑनलाइन और 45 हजार रुपये नगद कुल 1 लाख 20 हजार रुपये ठगी कर ली.
इसी तरह पीड़िता सेवंती कश्यप और उसके साथी पंकज पांडे और तेज बहादुर दीवान इन तीनों ने आशा लता कुर्रे के माध्यम से कमल सुनवानी को 10 लाख 19 हजार रुपए ऑनलाइन भेजे. इसी तरह आरोपी ने चार लोगों से लगभग 11 लाख 39 हजार ठग लिए.
इधर बस्तर के एसपी सलभ सिन्हा ने बस्तरवासियों से अपील की है कि नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले लोगों से सावधान रहें और इस तरह ठगी का शिकार होने पर तत्काल थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाएं.
ये भी पढ़ें
खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में पहली बार पहुंची स्वास्थ्य सुविधा, CRPF कैंप में खुला फील्ड अस्पताल