Bastar News: बीजापुर में हाई प्रोफाइल शादी पर भड़के अमित जोगी, जानिए किसकी शादी में हेलिकॉप्टर में विदा हुई दुल्हन
Bastar News: अमित जोगी ने कहा कि बस्तर में जनता के पैसों का किस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है पीडब्लूडी के सड़क ठेकेदार ने अपनी शादी में 10 करोड़ रुपये खर्च दिए.
बस्तर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पीडब्ल्यूडी के सड़क कांट्रेक्टर सुरेश चंद्राकर की शादी विवादों में घिर गई है. इस शादी में दुल्हन जगदलपुर से बीजापुर हेलिकॉप्टर से आई. इस हाई प्रोफाइल शादी के बहाने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि इस शादी से पता चलता है कि कैसे नक्सल प्रभावित जिले में कागजों पर विकास किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाया.
ठेकेदार की शादी पर क्या लगाए आरोप
अमित जोगी ने कहा कि बस्तर में जनता के पैसों का किस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है पीडब्लूडी के सड़क ठेकेदार ने अपनी शादी में 10 करोड़ रुपये खर्च दिए. इसमें 2 करोड़ की दो महंगी कार खरीदने के साथ ही मुंबई के एक एंटरटेनमेंट ग्रुप के साथ मनोरंजन के लिए यूक्रेन और रशिया से कलाकार बुलाए गए.
जोगी ने कहा कि बस्तर संभाग की यह पहली शादी थी जिसमें दुल्हन को लाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि बीजापुर जैसे सबसे गरीब जिले में इस तरह एक सड़क ठेकेदार के द्वारा फिजूलीखर्च करना इस बात को दर्शाता है कि किस तरह नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में करोड़ों रुपये विकास के नाम पर कागजों में पूरे किए जा रहे हैं. इस तरह सड़क के ठेकेदार इन पैसों का बेफिजूल खर्च कर रहे हैं.
जोगी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी आदिवासियों के हितों की उपेक्षा करते हुए इन पैसों की बंदरबांट कर रही हैं. इसी का नतीजा है कि बीजापुर में एक साधारण व्यक्ति रातो रात करोड़पति बन गया. यह बात इस हाई प्रोफाइल शादी से जाहिर होती है.