Bastar: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) नजदीक हैं, ऐसे में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) सहित प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बस्तर में बीजेपी एक तरफ जहां कांग्रेस सरकार द्वारा योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है, तो दूसरी तरफ राज्य में सत्तासीन कांग्रेस भी बीजेपी के 15 सालों के कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है.


बीते दिनों छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री केदार कश्यप और पूर्व विधायक संतोष बाफना समेत बीजेपी के कई स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने, जगदलपुर शहर के धरमपुरा और बोधघाट में मौजूद एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया. बीजेपी नेता केदार कश्यप ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने सरकारी कागजों में इन दोनों जगहों को गोठान बताया है. एसएलआरएम सेंटर में गोठान का कहीं पता नहीं है, इस जगह पर कचरा संग्रहण केंद्र एसएलआरएम सेंटर और गोबर खरीदी केंद्र संचालित किया जा रहा है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि इसकी आड़ में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. 


राज्य सरकार कर रही जनता के पैसों का दुरुपयोग- केदार कश्यप
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जगदलपुर में कागजों में गोठान संचालित हो रहे हैं, जबकि निरीक्षण में वहां कचरा संग्रहण केंद्र होना पाया गया है. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. शासकीय कागजों में दर्शाए गए गोठान, गौ धन और गोबर के नाम पर राज्य सरकार बस्तर के साथ साथ अन्य जिलों में भी जमकर भ्रष्टाचार कर रही है और जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही है.


बीजेपी चला रही रही चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान


बस्तर में बीजेपी इन दिनों चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत जगदलपुर शहर के साथ- साथ जिले के अन्य जगहों में सरकार के द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाए गए गोठान का निरीक्षण कर रही है. निरीक्षण के दौरान खुद छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री केदार कश्यप, जगदलपुर के पूर्व विधायक संतोष बाफना, भाजयुमो अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव बीजेपी के पदाधिकारियों के और कार्यकर्ताओं के साथ गोठान गोठान पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी पदाधिकारियों ने धरमपूरा और बोधघाट में संचालित एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया. जहां बीजेपी नेताओं ने सरकारी कागजों में इसे गोठान बताने और करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.


बीजेपी के आरोपों पर मंत्री कवासी लखमा का पलटवार


कांग्रेस नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि, बीजेपी को गोठान छोड़कर रतनजोत के पौधे ढूंढकर लाने चाहिए. इस पौधे से डीजल बनाने के नाम पर बीजेपी ने करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि करोड़ो रूपये का भ्रष्टाचार किया है और ना ही उन्होंने वादे अनुसार डीजल तैयार किया. ऐसे में बीजेपी को पहले रतनजोत के पौधे ढूंढने चाहिए और उसके बाद गोठान- गोठान घूमना चाहिए.


मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में रतजोत के पौधे से डीजन बनाने के नाम पर नारा दिया था "डीज़ल नही अब खाड़ी से तेल मिलेगा बाड़ी से." इस योजना में बीजेपी की सरकार ने करोड़ो रुपये खर्च करने के बावजूद डीजल नहीं बना पाई. उन्हें पहले डीजल बनाने के वादे को पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, इस वजह से वे शहर के गोठानों में घूम रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: अंबिकापुर में अस्पताल नहीं ले रहे 2000 का नोट, कलेक्टर बोले- 'लीगल टेंडर होने के बावजूद...'