Bastar News: जगदलपुर शहर के लामनी पार्क में राज्य का सबसे बड़ी एवियरी आकार ले रहा है. पार्क के घने पेड़ों के बीच में इसे बनाया जा रहा है. इस एवियरी में देशी विदेशी उड़ान भरने वाले और तैराक पक्षियों को रखा जाएगा. इसके लिए एवियरी के भीतर कई जीवित पेड़ और एक तालाब बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक एवियरी की लंबाई 120 मीटर, चौड़ाई 40 मीटर और ऊंचाई 15 मीटर है. एवियरी के बुनियादी ढांचे को तैयार कर लिया गया है और इसे चारों तरफ जालियों से ढंकने का काम किया जा रहा है.


लामिनी पार्क में 6 महीने के भीतर तैयार होगा एवियरी


लामिनी पार्क के संचालक और जगदलपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लमिनी पार्क में बन रहा एवियरी राज्य का सबसे बड़ा एवियरी है और इसकी खासियत पार्क के भीतर बड़े क्षेत्र में तैयार किया जाना है. इसकी लागत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये की है और 6 महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा. एवियरी में अलग-अलग प्रजाति के पक्षियों को रखा जाएगा, जिसमें देसी विदेशी दोनों प्रजाति के पक्षी रहेंगे, साथ ही तैराक पक्षियों को भी जगह दी जाएगी. एवियरी में रखे जाने वाले अलग-अलग प्रजाति के पक्षियों को देखने स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी पर्यटक भी आ सकेंगे और ये पर्यटन के दृष्टिकोण से भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. 


देवेंद्र वर्मा ने बताया कि पार्क के भीतर कैक्टस गार्डन भी बनकर तैयार है साथ ही अब एवियरी बनने से लामिनी पार्क में बड़ी संख्या में लोग कैक्टस गार्डन और एवियरी को देखने पहुंच सकेंगे. अधिकारी के मुताबिक पार्क के भीतर बड़े क्षेत्र में बनाए जा रहे एवियरी में और भी अन्य आकर्षक चीजें देखने को मिलेगी. साथ ही पक्षियों को रखने के लिए अलग-अलग तरह के आकर्षक डिजाइन भी बनाए जाएंगे. फिलहाल इसके लिये 6 महीने का समय और लग सकता है. 


UP Election 2022 Predictions: वोट के मामले में BJP और SP में कितना अंतर? सर्वे में कौन आगे और कौन पीछे


Aircel Maxis Case: चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को दिल्ली की अदालत ने जारी किया समन