Bastar News: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर आदिवासी समाज की युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ रेप करने का मामला दर्ज हुआ है. इस मामले को लेकर नारायण चंदेल और पलाश चंदेल पर युवती और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है. इस मामले में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का बयान सामने आया है,  मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैंने वीडियो देखा है और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है युवती के साथ- साथ उसके परिवार को भी सुरक्षा दी जाए और आरोपी जल्द से जल्द पुलिस के गिरफ्त में आए. अपने बस्तर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है.

 

पीड़िता ने लगाया है रेप का आरोप

 

 मामला जांजगीर-चांपा का है, वर्ष 2018 में पलाश चंदेल और एक आदिवासी युवती के बीच फेसबुक में दोस्ती हुई थी. जिसके बाद पलाश चंदेल ने शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ कई बार रेप किया, युवती का आरोप है कि उसका गर्भपात भी कराया गया, जिसके बाद शादी करने की बात से पलाश मुखर गया,  युवती ने  इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई ,युवती का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद लगातार उसे और उनके परिवार वालों को धमकी दी जा रही है,

 

घटना के बाद से फरार है पलाश चंदेल 

 

बीजेपी के भी कई लोग फोन पर उसे और उसके परिजनों को धमकी दे रहे हैं, युवती ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और उनके भाई पर भी उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद से पलाश चंदेल फरार बताया जा रहा है , लेकिन इस मामले के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई हुई है, और मुख्यमंत्री ने भी युवती और उसके परिजनों को पूरी सुरक्षा दिलाने का आश्वासन दिया है. साथ ही पुलिस अधिकारियों को आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.