(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bastar News: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री का बयान सुनकर हंसने लगे विधायक, आप भी पढ़िए विकास के सवाल पर क्या बोले मंत्री जी
Chhattisgarh News : गंभीर विषय पर मंत्री जी का यह बयान अब चर्चा का विषय बन गया है. विपक्ष ने मंत्री के बयान को बेतुका बताया है. कवासी लखमा अपने विवादित बयानों के चलते लगातार चर्चा में बने रहते हैं.
बस्तर:अपने बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल मंत्री कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पत्रकारों के पर सवाल पर एक अनोखा उदाहरण दे डाला है. इस बयान को सुनकर उनके साथ खड़े विधायकों की भी हंसी बाहर आ गई. लेकिन आबकारी मंत्री के इस बयान की विपक्ष ने आलोचना की है. विपक्ष का कहना है कि बस्तर संभाग में किसानों के लिए सबसे जरूरी सहकारी मर्यादित बैंक की मांग पर मंत्री की इस तरह के बयानबाजी गलत है. .
छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री ने कहा क्या है
दरअसल कवासी लखमा बस्तर जिले सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे. वहां से पत्रकारों से उन्होंने बातचीत की.इस दौरान एक पत्रकार ने पूछा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर संभाग में 16 नए सहकारी मर्यादित बैंक की स्थापना का वादा किया था,लेकिन इन बैंकों की स्थापना का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. पत्रकार ने जानना चाहा कि इसमें और कितना समय लगेगा.इस सवाल के जवाब पर मंत्री लखमा ने उदाहरण देते हुए कहा, ''बच्चा भी एक दिन में पैदा नहीं हो जाता है. शादी के बाद बहू से भी पहले ही दिन में बात नहीं हो जाती.'' आबकारी मंत्री के इस जवाब के बाद उनके साथ खड़े विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी हंसी निकल गई.मंत्री लखमा के इस बयान को हालांकि वहां मौजूद सभी लोगों ने हंसी में टाल दिया.
विपक्ष ने लगाया यह आरोप
गंभीर विषय पर मंत्री जी का यह बयान अब चर्चा का विषय बन गया है. विपक्ष ने भी इस विषय पर मंत्री की ओर से दिया गया बेतुका बयान बताया है. मंत्री कवासी लखमा अपने विवादित बयानों के चलते लगातार चर्चा में बने रहते हैं. कुछ महीने पहले भी उन्होंने सुकमा की सड़क की तुलना मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी के गाल से कर दी थी.रायपुर में भी कुछ इसी तरह के बयान से काफी सुर्खियों में बने रहे और इस बार फिर इस सवाल के जवाब को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि विपक्ष पूरी तरह से इस बयान को मंत्री जी की बेतुका बयान कह रहा है.बस्तर संभाग में किसानों के लिए सबसे जरूरी सहकारी मर्यादित बैंक की मांग को इस तरह के बयानबाजी कर टालने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें
Surguja News: सरगुजा में हाथियों का ऐसा खौफ, घर छोड़कर राहत केंद्र में रात गुजार रहे लोग