Bastar Corona News: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अन्य प्रदेशों से छुट्टी बिताकर लौट रहे जवान लगातार कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. 7 जिलों के कैंपों में तैनात जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आला अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सबसे पहले सुकमा जिले के तेमलवाड़ा में बीते मंगलवार को एक साथ 38 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. गुरुवार को बीजापुर जिले में भी 17 जवान कोरोना की चपेट में आ गए, इसके अलावा सुकमा में बुधवार को 7 जवानों के साथ नारायणपुर में भी 1 जवान कोरोना संक्रमित मिला.
कैंपों में जवानों के लगातार कोरोना पॉजिटिव आने से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. हालांकि आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि बस्तर संभाग में मौजूद सभी सुरक्षा बलों के कैंपों में कोरोना पर सावधानी बरतने का आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन पिछले 3 दिनों से लगातार कैंपों में कोरोना विस्फोट हो रहा है और कई जवान कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं.
400 से ज्यादा सुरक्षा बलों के कैंपों में संक्रमण का खतरा
जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले में 2 सीआरपीएफ डीआईजी रेंज में बटालियन हेड क्वार्टर मिलाकर कुल 50 कैंप हैं. बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर और दंतेवाड़ा में 400 से अधिक कैंप हैं. एहतियात बरतते हुए बस्तर आईजी ने सभी बटालियन कमांडेंट को छुट्टी से लौटने वाले जवानों के लिए निर्देश जारी किए हैं. नियम के मुताबिक छुट्टी से लौटने वाले जवानों को तैनाती वाले कैंप में जाने से पहले बटालियन मुख्यालय में सप्ताह भर क्वारंटाइन किया जाएगा. इस दौरान रैपिड एंटीजन किट से जवानों की कोरोना जांच भी होगी. सब कुछ ठीक होने के बाद ही तैनाती वाले कैंपों में भेजा जाएगा और आने के बाद अन्य जवानों से अलग बैरक में रखा जाएगा. कुछ दिनों तक ऑपरेशन के दौरान भी अन्य जवानों से दूरी बनाकर रखेंगे. इन जवानों का इलाज बटालियन मुख्यालय के अलग बैरक में होगा. हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर रेफर किया जाएगा.
छुट्टी से लौट रहे जवान लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित
दरअसल दूसरी लहर के बाद कोरोना मामलों में कमी आते ही सुरक्षा बलों के कैंपों में भी छुट्टी से लौटने वाले जवानों की जांच और क्वारंटाइन में ढील दे दी गई थी, जिसके चलते अब अन्य प्रदेशों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की चपेट में छुट्टी से वापस बस्तर लौट रहे जवान भी आ रहे हैं,और इससे सुरक्षा बलों के कैंपों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. फिलहाल आईजी का कहना है कि बस्तर संभाग में मौजूद सभी सुरक्षा बल कैंप में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़ाई बरतने को कहा गया है. संक्रमित पाए गए जवानों का भी बेहतर तरीके से इलाज करने के आदेश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि संक्रमित जवानों की संख्या और भी बढ़ सकती है.