(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bastar Dengue Cases: बस्तर में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अब तक 90 से ज्यादा केस दर्ज, एक बच्चे की मौत
Bastar Dengue News: बस्तर जिले में अब तक 90 से अधिक डेंगू से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. डेंगू से कुछ दिन पहले एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई थी.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में डेंगू का कहर जारी है. जिले में अब तक 90 से अधिक डेंगू से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. डेंगू से कुछ दिन पहले एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. जिसके बाद फैलते संक्रमण को देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने भी जिले में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं अब आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक दल के नेता और पुलिस अधिकारी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि शहर के पूरे 48 वार्डों के साथ-साथ जिले के 7 ब्लॉक में डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग के साथ दवा का छिड़काव किया जा रहा है. पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए जिस तरह से बस्तर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ा है उसको लेकर स्वास्थ विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है.
शहर के एक ही वार्ड में मिले 50 से अधिक मरीज
बस्तर जिले में कोरोना के साथ-साथ डेंगू ने भी कहर बरपा रखा है और हर दिन डेंगू से पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हो रही है. जगदलपुर शहर के महाराणा प्रताप वार्ड में ही 50 से अधिक डेंगू के मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक जिले में अभी तक 30 मरीज मिले हैं, लेकिन शहर के निजी क्लिनिक पैथोलोजी लैब से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक लगभग 90 से अधिक मरीजों की जांच के दौरान डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से कई मरीज महारानी अस्पताल, डीमरापाल अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं.
कुछ मरीजों की स्थिति गंभीर देखते हुए रायपुर भी रेफर किया गया है. बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार के अनुसार डेंगू के प्रकोप को लेकर पूरी तरह से स्वास्थ विभाग को अलर्ट रखा गया है. इसके साथ ही मरीजों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है. कलेक्टर ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और स्वास्थ विभाग की टीम को पूरी तरह से अलर्ट किया गया है. डेंगू का संक्रमण ना फैले इसके लिए निगम के साथ-साथ स्वास्थ विभाग की टीम भी दवा के छिड़काव के लिए पूरी तरह से लगी हुई है.
ग्रामीणो क्षेत्रो में भी बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में स्थित निजी क्लीनिक से रिकॉर्ड मंगाए जा रहे हैं और मरीजों का भी पता लगाया जा रहा है. इसके साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में डेंगू से बचाव के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. जिस तरह से जिले में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं उससे विभाग की भी चिंता बढ़ी हुई है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा जांच किट, संसाधन स्वास्थ विभाग जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मुहैया कराया जा रहा है और गंभीर स्थिति में मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल में रेफर करने के भी आदेश दिए गए हैं. मुख्य स्वास्थ अधिकारी का कहना है कि फिलहाल जिले में तेजी से फैल रहे डेंगू के संक्रमण को रोकने के लिए विभाग के कर्मचारी पूरा प्रयास कर रहे हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में गौठान बन रहे रोजगार के केंद्र, जून तक 147 करोड़ का बिक चुका है गोबर
Raipur News: 10 महीने की बच्ची की रेलवे में नौकरी पक्की, रायपुर मंडल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा